डॉ मुनिश्री पुलकित कुमारजी तथा सहवर्ती मुनिश्री आदित्य कुमारजी के मंगल सानिध्य में दिव्य दंपति आराधना मंत्र अनुष्ठान संपन्न

डॉ मुनिश्री पुलकित कुमारजी तथा सहवर्ती मुनिश्री आदित्य कुमारजी के मंगल सानिध्य में दिव्य दंपति आराधना मंत्र अनुष्ठान संपन्न

बीड/जालना (अमर छत्तीसगढ) 5 अगस्त

युग प्रधान धर्म दिवाकर आचार्य श्री महाश्रमणजी के प्रबुद्ध शिष्य डॉ मुनिश्री पुलकित कुमारजी तथा सहवर्ती मुनिश्री आदित्य कुमारजी ठाणा 2 के मंगल सानिध्य में दिव्य दंपति आराधना मंत्र अनुष्ठान का आयोजन 4 अगस्त रविवार प्रातः 9:15 बजे तेरापंथ भवन के पास जलाराम मंदिर परिसर गुजराती कॉलोनी बीड में किया गया।

रवि पुष्य अमृत योग के शुभ अवसर पर पारिवारिक शांति, आपसी संबंधों की मधुरता, उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति एवं चित्त समाधि के लिए आयोजित आध्यात्मिक अनुष्ठान में डॉ मुनि श्री पुलकित कुमार जी ने नमस्कार महामंत्र, रोग निवारक मंत्र, तनाव मुक्ति मंत्र, आत्म रक्षा कवच नजर मंत्र, विघ्न निवारक मंत्र, सर्वे कार्य सिद्धि मंत्र, उत्तम स्वास्थ्य प्राप्ति मंत्र, के साथ वज्र पंजर स्तोत्र, उपसर्गहर स्तोत्र तथा शांतिनाथ पाठ आदि अनेक जैन मंत्रों का विविध संकल्पों एवं हस्त मुद्राओं के साथ जाप करवाया।

विशिष्ट अनुष्ठान का महत्व उजागर करते हुए मुनिवर ने फरमाया शुभ मुहूर्त के अवसर पर मंत्रों का जाप संकल्प पूर्वक होने से विशेष मंत्र सिद्धि की प्राप्ति होती है। व्यक्ति शारीरिक मानसिक और भावनात्मक समृद्धि को प्राप्त होता है। नचिकेता मुनिश्री आदित्य कुमारजी ने भी मंत्र जाप करवाया।श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा अध्यक्ष संजय समदड़िया ने उपस्थित सभी अनुष्ठान आराधकों का स्वागत किया।

बीड के अलावा जालना छत्रपति संभाजी नगर लातूर आदि क्षेत्रों से 97 पति-पत्नी जोडे तथा अच्छी संख्या में श्रावक समाज उपस्थित थे। दीपेश समदरिया ने 9 और 11 की तपस्या वाले तपस्विनी बहन का शाब्दिक अभिनंदन तथा तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सविता मरलेचा ने साहित्य से सम्मान किया।

सभी अनुष्ठान आराधकों को मंत्र कार्ड एवं माला तेरापंथ सभा बीड द्वारा दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल तथा सकल जैन समाज बीड के अनेक कार्यकर्ताओं का श्रम रहा।
🙏जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा बीड🙏

Chhattisgarh