सिलीगुडी (अमर छत्तीसगढ़) 9 अगस्त।
प्रवचन में आज गुजरात अहमदाबाद से पधारी स्पीकर श्रीमती शुरभी शाह ने बेहतर कल के लिए खुद को तैयार करे, इस विषय पर अपनी क्लास ली। उन्होंने बताया कि इसके लिए आपको कई बिन्दुओ को जीवन मे उतारना होगा । जिससे आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते है, कुछ पाने के लिए कुछ करना पड़ता है ।
हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ कार्य करना चाहिए और नेगेटिव सोच को बिल्कुल भी पास नही रखना चाहिए। इन बातों के द्वारा इन्होंने बहुत ही सुंदर रूप से सरल भाषा मे समझाया। इससे पूर्व मुनिश्री पदमकुमारजी ने गीतिका का संगान किया और अपनी प्ररेणादायक कहानी को आगे बताते हुवे सारांश को बताया मुनिश्री डॉ ज्ञानेंद्र कुमारजी ने बताया कि सुरभि को पहले बोलना तक नही आता था। हमारा कि चातुर्मास जब वहा पर हुवा यह हमारे सम्पर्क में आई तब से अब तक इन्होंने बोलने से लेकर अब स्पीकर तक बनने का लक्षय प्राप्त किया है, इसलिए आप सभी को एक लक्ष्य रखना होगा कि हमे क्या करना है।
आज का कर्यक्रम तेयुप द्वारा आयोजित था तेयुप के मंत्री सचिन आंचलिया ने सुरभि साह के निस्वार्थ भाव कार्यक्रम करने के लिए आभार व्यक्त किया और उनका अभिनंदन किया
जानकारी- मदन संचेती