• बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 23 अगस्त। शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मारो में बालिकाओं को अपराध के प्रति सजग रहने का दिया संदेश।
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा बालक/बालिकाओ/ महिलाओं की सुरक्षा, नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर अपराध, महिलाओं एवं बच्चो संबंधित अपराधों व यातायात के नियमों एवं चलित थाना के माध्यम से गांव एवं स्कुल, कालेजों में छात्र/छात्राओं, आमजनों को जागरूक करने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान तहत आज दिनांक 23.08.2024 को पुलिस चौकी मारो प्रभारी सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक दुर्गेश तिवारी एवं मारो स्टाफ के द्वारा शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मारो में बालिकाओं को में शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मारो में बालिकाओं को को बाल सुरक्षा पर आधारित एवं चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर का विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार कर जागरूक किया गया। बालिकाओं को गुडटच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। तथा बच्चों के साथ होने वाले अत्याचार/शोषण, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति आदि की सूचना किसी भी नागरिक द्वारा चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 पर देने के संबंध में जानकारी देकर प्रचार-प्रसार एवं उपयोग के संबंध में बताया गया। तथा नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है।
बच्चो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर पुलिस चौकी मारो स्टाफ व शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मारो के शिक्षक/शिक्षिका एवं बालिकाएं उपस्थित रहे।