अंतरंग परिवर्तन चातुर्मास महोत्सव – 2024…. समता परिसर में महासती श्री सुयशा श्री जी मसा आदि ठाणा 5 के सानिध्य में चल रही बड़ी संख्या मे तपस्या

अंतरंग परिवर्तन चातुर्मास महोत्सव – 2024…. समता परिसर में महासती श्री सुयशा श्री जी मसा आदि ठाणा 5 के सानिध्य में चल रही बड़ी संख्या मे तपस्या

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 26 अगस्त ।

सानिध्य – परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म. सा. की आज्ञानुवर्तिनी शासन दीपिका महासती श्री सुयशा श्री जी म. सा. आदि ठाणा 5️⃣

चातुर्मास स्थल – समता परिसर, रायपुर

दैनिक तपस्या सूची

दिनांक -2️⃣6️⃣/0️⃣8️⃣/2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣, सोमवार

2️⃣7️⃣ की तपस्या
श्रीमती सुनिता जी संचेती

1️⃣8️⃣की तपस्या
श्रीमती श्वेता जी चौपड़ा

1️⃣5️⃣ की तपस्या
मास्टर कान्हा सांखला (12 वर्ष)

9️⃣ की तपस्या
मास्टर सानिध्य सुराना (14 वर्ष)

7️⃣ की तपस्या
श्री शीतल जी सुराना
श्रीमती ममता जी सांखला (सिद्धि तप)
श्रीमती नीरू जी मिन्नी (सिद्धि तप)
श्रीमती कविता जी देशलहरा (सिद्धि तप)
श्री लोकेश जी सांखला (सिद्धि तप)
श्रीमती वंदना जी बैद (सिद्धि तप)
श्रीमती प्रमिला जी डागा (सिद्धि तप)

4️⃣ की तपस्या
श्री तन्मय मुकीम (सिद्धि तप)

3️⃣ की तपस्या
श्रीमती मीतू जी बुरड़ (सिद्धि तप)
(आपके 7 के प्रत्याख्यान हो चुके हैं)

नीवीं
आज – श्रीमती समता जी गादिया
कल – श्रीमती चंदु जी बाफना

बयासना
आज – श्रीमती तृप्ति जी लोढ़ा
श्रीमती ज्योति जी सेठिया
कल – श्रीमती नमिता जी चौरड़िया

विशेष – चातुर्मासिक लड़ियों के अलावा महत्तम शिखर महोत्सव के अंतर्गत उपवास की 2 लड़ी, आयंबिल की 1 लड़ी एवं एकासना की 3 लड़ियाँ निरंतर गतिशील है। (पूरे वर्ष के लिए)

विशेष निवेदन – अगर तपस्या सूची में किसी का पारणा हो गया हो या तपस्या की संख्या गलत जा रही हो तो सूचित करें।

आप सभी तपस्वियों की सुखसाता पूछते हुए संघ आपका हार्दिक अभिनंदन करता है।

श्री साधुमार्गी जैन संघ, रायपुर

Chhattisgarh