पीस ऑडिटोरियम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग उत्साह के साथ मनाया गया

पीस ऑडिटोरियम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग उत्साह के साथ मनाया गया

भगवान प्यार और भावनाओं के बंधन में बंधता है

भिलाई(अमर छत्तीसगढ) 26 अगस्त । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग उत्साह के साथ मनाया गया।

श्री कृष्ण के बाल लीलाओं से लेकर महाभारत युद्ध में अर्जुन को गीता ज्ञान देते हुए लाईट एंड साउंड, पानी के झरनों से सुसज्जित भव्य एवं सुंदर मनोहरी झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

बांधने वाले से बंधने वाला बड़ा

झांकी में दिव्यता की शक्ति से विकारों पर विजय के साथ संस्कार मिलन की रास, मईया यशोदा को श्री कृष्ण को पेड़ से बाँधने का भाव विभोर करने वाला दृश्य सभी को सन्देश दे रहा है की हम सभी परमात्मा को प्रेम की डोर में बांध सकते हैं, जिसमें वह भी खुशी-खुशी बंध जाते हैं।

भगवान हमारा बच्चा बनकर हमारे निस्वार्थ प्रेम में बंधकर बाँधने वाले से बढ़कर बंधने वाला बड़ा बन जाता है।

भगवान प्यार और भावनाओं के बंधन में बंधता है

भगवान जो संबंध निभाता है वैसा और कोई भी निभा नहीं सकता है, इसे भक्त शिरोमणि मीरा, श्री कृष्ण सुदामा की मैत्री के रूप में दर्शाया गया है।

झांकी में शेर और गाय को एक घाट का पानी पीते हुए दिखाया गया है जो की दर्शाता है कि संसार में एक समय सतयुग में आपसी प्रेम, दैवीय गुण, संस्कारो से सुशोभित थी।

डिवाइन ग्रुप के बच्चों ने गुणों से भरी कृष्ण राधे वाली दुनियां प्यारी है गीत पर रास करके सभी खुशी उमंग उत्साह से भरपूर कर दिया।

यहां झांकी सर्व के निशुल्क दर्शनार्थ 26 अगस्त सोमवार से 1 सितंबर रविवार तक संध्या 6:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक पीस ऑडिटोरियम सड़क 2 सेक्टर 7 में रहेगी।

सकारात्मक परिवर्तन हेतु राजयोग मेडीटेशन शिविर 2 सितंबर सोमवार से “सकारात्मक परिवर्तन हेतु राजयोग मेडीटेशन शिविर रहेगा, जिसका समय प्रातः 7:00 से 8:00 संध्या 5:30 से 6:30 अथवा संध्या 7:00 से 8:00 बजे तक रहेगा। जिसमें से किसी भी एक समय शिविर का लाभ ले सकते हैं।

Chhattisgarh