राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 26 अगस्त । सनातन हिन्दू धर्म के सबसे बड़े विश्व स्तरीय संगठन विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस पर रामाधीन मार्ग माहेश्वरी भवन में षष्टीपूर्ति स्थापना दिवसका आयोजन आज मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे होने जा रहा है।
29 अगस्त 1964 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही सभी मत, पंथ, संप्रदाय के हिन्दू संतो के आशीर्वाद से मुंबई में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई थी।
इन 60 वर्षों में विश्व हिंदू परिषद ने हिंदू धर्म, संस्कृति एवं राष्ट्रहित का कार्य कर 70 देशों में अर्थात अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं का नेतृत्व कर रहा है और भारत मे मतांतरण, धर्मांतरण, लव जिहाद, आतंकवाद, गौ रक्षा, परावर्तन,मठ मंदिरों की सुरक्षा, हिन्दू स्वाभिमान और मान बिंदुओं की रक्षा का काम कर रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सत्यानंद योग आश्रम राजनांदगांव के परम आदरणीय स्वामी स्वयंभूनाथ सरस्वतीजी उपस्थित रहेंगे ।
मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से पधारे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अजेय पारीक का सानिध्य एवं संबोधन हमें प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने रविवार 25 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद राजनंदगांव के पदाधिकारीयों की एक महत्वपूर्ण बैठक कार्यालय हनुमान मंदिर महावीर चौक में सम्पन्न हुई है।
विश्व हिंदू परिषद राजनांदगांव ने केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए राम जन्मभूमि समर्पण नीधि अभियान, अक्षत वितरण के विस्तृत कार्य एवं भव्य राममंदिर में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को ऐतिहासिक सफल बनाया है ।
विश्व हिंदू परिषद राजनांदगांव शहर के अध्यक्ष योगेश बागड़ी ने संस्कारधानी राजनांदगांव शहर में होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम मैं उपस्थित रहने समस्त सनातनियों से अनुरोध किया है।