रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 31 अगस्त। श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर शंकर नगर समिति द्वारा जैन यूथ मीट एवं करियर काउंसलिंग आरंभ- 2 का आयोजन स्थानीय वृंदावन हॉल में गत दिवस संपन्न हुआ द्य इस कार्यक्रम में जैन समाज के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी भावी शिक्षा हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया ।
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा मंगलदीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
बाल ब्रह्मचारी श्री सुनील भैया के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में आयोजित करियर काउंसलिंग संबंधी इस द्वितीय शिविर आरंभ-2 में मुख्य अतिथि श्रीमती रितु अमिताभ जैन, डॉ. प्रणय डा.शेफाली जैन रहे । नारायणपुर के एसडीएम श्री वासु जैन (आईएएस) एवं श्रीमती अंशिका जैन (आईपीएस) ने ऑनलाइन जुडक़र आयोजन में अपने विचार व्यक्त किये । करियर काउंसलर के रूप में अध्यसा पट्टनायक एवं शिवली श्रीवास्तव ने मार्गदर्शन प्रदान किया ।
इस अवसर पर अपने प्रेरणा-प्रद संबोधन में ब्रह्मचारी भैया श्री सुनील जैन ने खुद की पहचान बनाने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि खुद से बड़ा शिक्षक कोई नहीं होता अत: स्वयं को पहचाने साथ ही अपने अभिरुचि के अनुसार शिक्षा ग्रहण करें । आपने अभिरुचि को जीवन का एक महत्वपूर्ण दर्शन बताया ।
अतिथि डॉक्टर प्रणय जैन ने कहा कि हमें किसी भी विषय को बार-बार पढऩा चाहिए वह विषय हमें याद हो जाएगा । जीवन में कैरियर निर्माण हेतु दो-तीन वर्ष की कडी मेहनत सफल जीवन का मार्ग प्रशस्त करती है । आपने कहा कि धर्म के साथ जुड़े रहना अति आवश्यक है एवं जीवन में कमाया हुआ धन हमें धार्मिक कार्यों में अवश्य ही दान करना चाहिए जिससे धन एवं मन शुद्ध होती है ।
आयोजन में ऑनलाइन जुड़े नारायणपुर के परगना अधिकारी वासु जैन (आईएएस) एवं श्रीमती अंशिका जैन (आईपीएस) ने जैन धर्म की पहचान देव दर्शन, पानी छानकर पीना एवं रात्रि भोजन न करना आदि विशेषताओं के साथ जीवन में त्याग एवं सदविचारों के साथ स्वाध्याय को जीवन का अंग बनाकर चलने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि करियर बनाने की दिशा में आप अपने अनुकूलता से विषय को चुने लेकिन मूलभूत धर्म के सिद्धांतों को ना छोडे । आपने भोजन में शुद्धता पर विशेष रूप से जोर दिया और कहा कि भोजन की शुद्धता मन की शुद्धता लाती है और उससे अच्छे विचार आते है जो आपको अपने अच्छे करियर बनाने में सहयोगी रहते है ।
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन मंदिर शंकर नगर के अध्यक्ष श्री मनीष जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया । श्री प्रदीप जैन विश्व परिवार द्वारा अतिथियों को पौधे भेंट कर सम्मान किया । संगोष्ठी में आभार प्रदर्शन श्री अरविंद पहाडिय़ा श्रीमती डॉ नीना द्वारा किया गया । संचालन श्री विजय कस्तूरे द्वारा किया गया ।