सुई की तरह जोड़ने का काम करें कैंची तो काटने का काम करती है : साध्वी सुमंगल प्रभा जी

सुई की तरह जोड़ने का काम करें कैंची तो काटने का काम करती है : साध्वी सुमंगल प्रभा जी

दुर्ग (अमर छत्तीसगढ़) 2 सितंबर।
आज पर्यूषण पर्व का दूसरा दिवस था आज की धर्म सभा पारिवारिक रिश्तों पर केंद्रित थी आज महिला वर्ग रानी कलर की साड़ी पहनकर धर्म सभा में उपस्थित थी वहीं पुरुष वर्ग सफेद परिधान सामयिक वेशभूषा पर धर्म सभा की शोभा बढ़ा रहे थे।

धर्म सभा को संबोधित करते हुए साध्वी शुभ मंगल प्रभा ने कहा कैसा हो अपना परिवार विषय पर अपनी बात रखी परिवार चार परिवार तरह के होते हैं संयुक्त संयुक्त, संयुक्त विभक्त, विभक्त संयुक्त, विभक्त विभक्त
संयुक्त परिवार में एक साथ रहना एक छत के नीचे भोजन करना बैठना और अपने सुख-दुख आपस में बांटना यह संयुक्त परिवार की परिभाषा है दूसरा परिवार होता है संयुक्त विभक्ति परिवार के सदस्य साथ तो रहते हैं पर आपसी मन वचन वचन आपस में मिल नहीं खाता है जिससे साथ रहते हुए भी दूरियां बन रहती है।

विभक्त संयुक्त परिवार अलग-अलग रहते हुए भी समय-समय पर एक साथ हिल मिलकर रहना एक संयुक्त परिवार की निशानी है जैसे एक पिता के चार पुत्र हैं चारों पुत्र अलग-अलग रहते हैं लेकिन जब भी कोई कठिनाई होती है तो परिवार के प्रत्येक सदस्य एक हो जाते हैं यह विभक्ति संयुक्त परिवार होता है साध्वी सुमंगल प्रभा ने धर्म सभा में इस विषय पर श्रमण संघ का उदाहरण देते हुए कहा श्रमण संघ में अनेक विचारधारा के आचार्य ने अपने पद का त्याग कर एक परिवार बनाया जिसे हम श्रमण संघ के नाम से जानते हैं अलग-अलग विचारधाराओं के आचार्य ने अपने पद का त्याग कर श्रमण संघ की स्थापना भी यह विभक्त संयुक्त परिवार का एक शानदार उदाहरण है।

साध्वी जी ने कहा परिवार में प्रतिदिन चार पर्व हमेशा मनाया जाना चाहिए ईद होली दीपावली और संवत्सरी पर्व का उदाहरण दिया परिवार को नंदनवन बनाना हो तो हमें समूह में भ्रमण समूह में भोजन समूह में भाषण और समूह में भजन की क्रिया को जीवन में चरितार्थ करना होगा।

साध्वी श्री ने कहा परिवार में हमें चार चीजों को कभी नहीं छोड़ना चाहिए रिश्ता विश्वास दिल और वचन परिवार में हमें सुई की तरह बनकर रहना चाहिए ना की कैंची की तरह सी रिश्तो को जोड़ने का कार्य करती है और कैंची रिश्तो को काटने का कार्य करती है उन्होंने कहा पहले मकान कच्चे थे पर रिश्ते सच्चे थे अब मकान पक्के हैं पर रिश्ते सब कच्चे हैं।

आज दूसरे दिवस धार्मिक लूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अंक दिए गए इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चंदा रनवाल प्रेरणा संचेती एवं रचना रतन बोहरा का ग्रुप रहा वहीं द्वितीय स्थान पर रुचिता बाघमार अरुण रतन बोहरा श्वेता बोहरा का ग्रुप रहा तृतीय स्थान पर रेणुका गोलछा चंचल संचेती खुशबू गुड़िया रही आज की लूडो प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रेरणा पार्क परिधि मोदी एवं पूजा संचेती का उत्कृष्ट योगदान रहा आज के कार्यक्रम का संयोजन और संचालन प्रेरणा पार्क ने किया।
पर्यूषण पर्व के दौरान प्रतिदिन आयोजित होने वाली धार्मिक प्रतियोगिताओं में रचित श्री इस्तेमाल कविता रतन बोहरा माया सुराणा चंचल श्री श्रीमाल सहित श्रवण संघ महिला मंडल का विशेष सहयोग धार्मिक प्रतियोगिताओं में प्राप्त हो रहा है ।

कल्प सूत्र, अंतगढ़ सुत्र जय जाप अखंड नवकार महामंत्र जाप सिद्धि तप का अनुष्ठान लगातार जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब दुर्ग में चल रहा है।

रिपोर्ट : नवीन संचेती दुर्ग

Chhattisgarh