रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 2 सितंबर।
खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी म सा हस्ते प्रतिष्ठित चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में सोमवती अमावस्या व छत्तीसगढ़ के पोला पर्व के पावन अवसर पर दादागुरुदेव की बड़ी पूजा कर छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि , अच्छी फसल व हरियाली हेतु मंगल प्रार्थना की गई , उक्ताशय की जानकारी श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष सन्तोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने दी ।
सर्वप्रथम चारों दादागुरुदेव की वेदी प्रतिमाओं के सम्मुख अष्ट प्रकारी पूजा का विधान किया गया । महासचिव महेन्द्र कोचर , डॉ योगेश बंगानी , निर्मल पारख मंजू कोठारी द्वारा बड़ी पूजा विधान सम्पन्न हुआ । कुशल नाम है कितना प्यारा , जन जन की आंखों का तारा , जब कोई नही आता मेरे दादा आते हैं , मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं । भजनों से वातावरण गुरुभक्ति में सराबोर हो गया ।
पर्युषण पर्व के दूसरे दिन दादागुरुदेव इक्तिसा जाप व सुप्रसिद्ध भजन गायक मयंक डागा द्वारा प्रभु भक्ति की प्रस्तुति गई । प्रभु भक्ति के लाभार्थी महेन्द्र कुमार तरुण कुमार मानस गौरव कल्प कोचर परिवार हैं । ट्रस्टी टीकम जैन ने बताया कि आज रात्रि 8 . 15 बजे से दादागुरुदेव इक्तिसा जाप व सुप्रसिद्ध युवा भजन गायक ऋषभ नखत द्वारा प्रभु भक्ति की प्रस्तुति होगी । आज प्रभु भक्ति के लाभार्थी इंदरचंद जय विजय सांखला परिवार हैं ।
पर्युषण पर्व के चौथे दिन 3 सितम्बर को युवा कलाकार दीप्ति बैद प्रभु भक्ति की गंगा प्रवाहित करेंगी । जिसके लाभार्थी जयकुमार पंकज भरत बैद परिवार होंगे । प्रतिदिन दादागुरुदेव इक्तिसा जाप व प्रभु भक्ति में कूपन द्वारा तीन ड्रा निकाले जावेंगे । तीन लक्की श्रद्धालुओं को गुलाबचंद सोहनलाल टीकम गोलछा परिवार द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा । प्रतिदिन दादागुरुदेव इक्तिसा जाप व प्रभु भक्ति कार्यक्रम का संयोजन खरतरगच्छ महिला परिषद राष्ट्रीय संगठन मंत्री मंजू कोठारी द्वारा किया जा रहा है ।