“हमर पुलिस हमर बजार” अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

“हमर पुलिस हमर बजार” अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 2 सितंबर।

एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर पुरे जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामों एवं साप्ताहिक बजारो में “हमर पुलिस हमर बजार” अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक।

ग्राम भोपसरा में “हमर पुलिस हमर बजार” अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक और अपराध के प्रति सजग रहने का दिया संदेश

     पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए अभियान “हमर पुलिस हमर बजार” की शुरुआत किया गया हैं जिसके माध्यम से आमजनो को जिले के हॉट/बाजारों एवं ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02.09.2024 को “हमर पुलिस हमर बजार” के माध्यम से  पुलिस चौकी मारो प्रभारी सहायक उप निरी. कृष्णा कुमार क्षत्रि, प्रधान आर. दुर्गेश तिवारी एवं अन्य स्टाफ के द्वारा पुलिस चौकी मारो क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोपसरा के ग्रामवासियों को चौपाल लगाकर जागरूक किया गया। 

ग्रामवासियो को नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। ग्रामवासियों को साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर एटीएम कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर पिन नंबर ओटीपी पासवर्ड इत्यादि की जानकारी न दें। अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे। 

फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। यदि कोई शंका हो तो तुरन्त अपने बैंक से सम्पर्क करें। जरूरी होने पर अपने शिकायत करें। आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। साथ ही साथ ही सायबर पहरी के संबंध मे ग्रामीण जनों को जागरूक किया गया तथा यातायात के नियमो की जानकारी देते हुए बताया की यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया।
Chhattisgarh