तपस्विनी श्रीमती भारती संचेती का तप अनुमोदना कार्यक्रम

तपस्विनी श्रीमती भारती संचेती का तप अनुमोदना कार्यक्रम


काठमाण्डौ नेपाल(अमर छत्तीसगढ) 2 सितंबर l

युगप्रधान महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रबुद्ध सुशिष्य मुनि श्री रमेश कुमार जी मुनि रत्न कुमार जी की सतत प्रेरणा से काठमाण्डौ में तपस्या का अनूठा ठाठ लगा हुआ है। पर्युषण पर्व के शुभारंभ पर तपस्विनी श्रीमती भारती संचेती ने ग्यारह दिन की निराहार तपस्या करके आज संतों के दर्शन किये।

तेरापंथ सभा की ओर से तप अनुमोदना का कार्यक्रम आयोजित हुआ। तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती निशा जैन ने समाज की सभी संस्थाओं की ओर से तप अनुमोदना करते हुए अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। पूर्व अध्यक्ष सुशील छाजेङ ने तपस्विनी बहन का परिचय दिया। संचेती परिवार की बहनों ने सामूहिक तप गीत प्रस्तुत किया। छोटी बहन श्रीमती महक बेताला मंत्री तेरापंथ महिला मंडल भागलपुर, और काव्या संचेती ने अपनी माताजी की तपस्या पर कविता प्रस्तुत की।

संप्रसारक
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा काठमाण्डौ नेपाल

Chhattisgarh