पर्युषण पर्व का तृतीय दिवस … सामायिक

पर्युषण पर्व का तृतीय दिवस … सामायिक

दुर्ग (अमर छत्तीसगढ) 3 सितंबर। जैन धर्म के महान पर्व पर्युषण के तृतीय दिवस तेरापंथ धर्मसंघ के युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण की विद्वान शिष्या प्रवक्ता उपासिका श्रीमती भाग्यवती कच्छारा ने भगवान ऋषभ और माता मरूदेवा के विभिन्न प्रेरक प्रसंगों का वर्णन किया।
उपसिका श्रीमती हेमलता कोठारी ने सामायिक की महत्ता प्रतिपादित करते हुए सामायिक का अभिनव प्रयोग कराया।


सामायिक स्वीकार कर सामायिक को चार भागों में विभक्त किया गया जपयोग – ध्यान योग – स्वाध्याय योग – त्रिगुप्ती साधना के प्रयोग किया गया। परमेष्ठी वंदना के सामूहिक संगान से सामायिक संपन्न हुई।
सामायिक दिवस के अवसर पर प्रेरणा पूर्ण गीतिका
“कर लो जी सब सामायिक की साधना”,
“भाई मुक्ति के पथ की ये आराधना” …
का मधुर संगान तेरापंथ महिला मंडल की सदस्या विनीता दुधोड़िया एवं विनीता बरडिया ने किया।
जैन भवन, महावीर कॉलोनी , दुर्ग में तपस्या और पौषध निरंतर गतिमान है।
श्रीमती शानू धर्म सहायिका अर्हम बरमेचा, नंदनी के आज 8 की तपस्या है।

Chhattisgarh