समाज के प्रतिष्ठित सदस्य विनोद बड़जात्या का जन्म दिवस सौहाद्रपूर्ण एवं धार्मिक वातावरण में मनाया गया

समाज के प्रतिष्ठित सदस्य विनोद बड़जात्या का जन्म दिवस सौहाद्रपूर्ण एवं धार्मिक वातावरण में मनाया गया

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 5 सितंबर। श्री दिगंबर जैन समाज के प्रतिष्ठित सदस्य विनोद बड़जात्या के जन्म दिवस के अवसर पर आज सकल जैन समाज द्वारा उनका जन्म दिवस सौहाद्रपूर्ण ढंग से धार्मिक वातावरण में श्री वासुपुज्य दिगंबर जैन मंदिर डीडी नगर में उपस्थित सभी जैन मंदिरों के अध्यक्ष एवं समाज जन ने मनाया । इस अवसर पर विनोद बड़जात्या को सम्मान तिलक लगा सम्मान किया गया ।

सकल जैन समाज के अध्यक्ष नरेश जैन सिंघई ने स्विनोद बड़जात्या जी के लिए कहा की जीवन में जीत हासिल करना, संघर्ष के साथ आगे बढ़ना,मुसीबतों में हार न मानना, सच के साथ चलना, हमेशा धर्म के मार्ग में चलना आप ने सिखाया है।

।आप ने आचार्य भगवान विद्यासागर महाराज जी के प्रति सच्ची निष्ठा रख कर पूरे तन मन धन से अपना समय दिया है आप के इस योगदान इतिहास सदियों तक याद रखेगा। सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं। झूठ क्या है और सच क्या है। ये बात समझाते हैं। जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब आप हमारी मुश्किल राहों को सरल बनाते हैं।
ऐसे धर्मपरायण देव शास्त्र गुरु के दिखाए मार्ग पर चलने वाले और सारे समाज को चलाने वाले हमारे विनोद बड़जात्या को जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Chhattisgarh