सौ.कुसुम ताई सबके विधि महाविद्यालय के छात्रों ने धूम धाम से मनाया शिक्षक दिवस

सौ.कुसुम ताई सबके विधि महाविद्यालय के छात्रों ने धूम धाम से मनाया शिक्षक दिवस

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 5 सितंबर। राजधानी के सबसे प्रसिद्ध महाविद्यालय सौ कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओ जूनियर सीनियर सभी ने मिलकर धूम धाम से शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर महाविद्यालय के सभागृह को आकर्षक तरीके से सजाया।

कार्यक्रम में आए सभी शिक्षकों का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया। मंच पर आसीन सभी शिक्षकों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। उपस्थित सभी ने मां सरस्वती की वंदना की। मंच पर उपस्थित शिक्षकों में विशेष रूप से सैयद जाकिर अली ,अमीन शेखर,शिशिर भंडारकर, प्रीति सतपथी,राजीव शर्मा ,आर के शुक्ला जी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रो ने सभी शिक्षकों का सम्मान श्रीफल एवं शाल देकर किया। उपस्थित शिक्षकों ने बताया की राजधानी रायपुर का यह महाविद्यालय सबसे पुराने महाविद्यालय में से एक है जहा से शिक्षा ग्रहण कर कई छात्र बहुत ही ऊंचे स्तर पर गए। जिसमे कई बड़े न्यायाधीश ,एडवोकेट,शासकीय कर्मचारी शामिल है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रिया एवं ऋषिका द्वारा ग्रुप डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी। धनेश्वर साहू द्वारा मधुर गीत गया गया। उपस्थित शिक्षकों में अमीन शेखर एवं आर के शुक्ला द्वार पुरानी यादें ताजा करते हुए सदाबहार पुराने गीत प्रस्तुत कर समा बांधा तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभा गृह गूंज उठा।

प्रथम सेमेस्टर के छात्र आदित्य द्वारा सुंदर कविता की प्रस्तुति दी। अंतिम में सभी शिक्षकों ने केक काटा और सभी छात्रों द्वारा शिक्षको को उपहार भी दिए।आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से हर्ष यदु ,गोपाल वर्मा,रवि सोनकर,हिमांशु पटेल,प्रांजल ,मुकुल सेन,प्रिया देवांगन, ऋषिका राजपूत, जिया राजपूत, उपस्थित थे।

Chhattisgarh