कोटा (अमर छत्तीसगढ) 6 सितंबर। थाना कोटा द्वारा दिनांक 04/09/24 एवं 05/09/24 के मध्य रात्रि गस्त दौरान चोरी के 02मोटर साइकिल किया गया बरामद। वाहन मालिको का पता कर उन्हें किया गया सुपुर्द।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) के द्वारा चोरी/ नकब्जनी/लुट/ डकैती की घटनाओं की रोकथाम हेतू एवं धरपकड हेतू रात्रि गस्त सावधानी एवं जारुकता से करने का निर्देश जारी किया गया है । जिसके परिपालन में थाना कोटा पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में रात्रि गस्त किया जा रहा था।
इसी दौरान गस्त पार्टी के डायल 112 ERV मे तैनात आर सोमेश्वर साहु को वेलकम डिस्टलरी के पास 02 संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल में दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे ।पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया।संदेही पकडे जाने के भय से रात्रि अन्धेरे एवं तंग रास्तो का लाभ उठाकर ग्राम खरगहना की ओर मोटरसाइकिल को छोडकर भाग गये।
02मोटर साइकिल मौके से बिना चाबी का बरामद कर थाना लाया गया।जो मोटर साइकिल महामाया चौक रतनपुर से पेसन प्रो (मालिक अमित पटेल) एवं हीरो डीलक्स (मालिक ईश्वर पटेल) भठली थाना जरहा गांव क्षेत्र से चोरी होना ज्ञात हुआ।वाहन मालिको को तलब कर दस्तावेज पेश करने पर उनके सुपुर्द किया गया।इससे पुर्व भी दो अन्य मोटर साइकिल रात्रि गस्त दौरान बरामद कर संबंधीत मालिको को दिया जा चुका है।संदहीयो के पतसाजी हेतू cctv कैमरा देखा जा रहा है।कार्यवाही मे आर 1206 सोमेश्वर साहु एवं चालक मुनेन्द्र जायसवाल का सरहनीय योगदान था।