स्थानकवासी जैन का टिकरापारा में प्रतिक्रमण संपन्न… आगम सजाओ प्रतियोगिता में भाग लेने वालो का किया गया सम्मान

स्थानकवासी जैन का टिकरापारा में प्रतिक्रमण संपन्न… आगम सजाओ प्रतियोगिता में भाग लेने वालो का किया गया सम्मान

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 8 सितंबर। श्री दशाश्रीमाली स्थानकवासी जैन संघ बिलासपुर में जैन महापर्व प्रयुषण पर्व (क्षमावाणी पर्व) का आज आखिरी दिन एक उत्सव की तरह मनाया गया। जिसमें समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया आगम सजाओ, नित्य और बच्चों के अन्य कार्यक्रम के साथ समाज के सचिव गोपाल वेलाणी ने बताया कि जितने भी ब्रह्मांड में जीव जंतु है एवं ऐसे कार्य जो बिना किसी सोच के अनजाने में बुरे वक्त में बुरे कार्य किए गए हैं इन सब कार्यों के लिए आलोणा (प्रश्चित) किया गया और की गई भूल के लिए क्षमा मांगी, शाम को सभी समाज के सदस्यों द्वारा प्रतिक्रमण किया गया।

उसके पश्चात समाज के सभी सदस्य एक दूसरे से क्षमा याचना करते हैं उसके पश्चात इस 8 दिनों में जितने भी कार्यक्रम बच्चों के द्वारा, पुरुषों के द्वारा,महिलाओं के द्वारा किया गया है। उन सभी को पारितोषिक वितरण किया जाएगा और आखरी में समाज के अध्यक्ष भगवान दास भाई सुतारिया द्वारा सभी को क्षमा याचना के साथ-साथ इस पर्व की समाप्ति के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी गई।
इस कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्यो की उपस्थिति थी।

Chhattisgarh