अकलतरा(अमर छत्तीसगढ) 14 सितंबर। श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल अकलतरा में आज दिनांक 14 सितंबर 2024 को हिंदी दिवस मनाया गया । यह दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है । 14 सितंबर 1949 को ही संविधान सभा ने यह निर्णय लिया था कि हिंदी केंद्र सरकार के आधिकारिक भाषा होगी। हिंदी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस करके मनाया जाता है।
इसका उद्देश्य हिंदी के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपराओं की रक्षा करना है। हिंदी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व महसूस करना है सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्ट प्रदर्शन गीत रचनाएं प्रस्तुत की गई मंच का संचालन प्रोफेसर श्वेता चंदेल (हिंदी विभाग) द्वारा किया गया । इस अवसर पर हिंदी भाषा के ऐतिहासिक एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को समझाया गया। डॉ . राकेश सोनी द्वारा हिंदी कवियों के महत्व एवं विशेषताओं का उल्लेख किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ राकेश सोनी प्रोफेसर शारदा शर्मा प्रो. गायत्री यादव प्रो. संतोष प्रो. जागृत चौधरी प्रो. कमलकांत प्रो. अनूप जैन प्रो. इशिका सोनी प्रो.साक्षी ओयाम चंद्राकर सर प्रो. सेजल जैन प्रो. संध्या सिंह प्रो. रश्मि ,पायल दास अशोक पाण्डेय सर, मनीष गंधर्व सुनीता पाण्डेय ,बृजनंदन पटेल आकाश ,नीरज ,कविता पाण्डेय, प्रियांशु राठौर समिति महाविद्यालय सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे