जनहित में कान फोडू डीजे धुमाल के बिना झांकी निकालकर नई परम्परा की शुरुआत करें – योगेश अग्रवाल

जनहित में कान फोडू डीजे धुमाल के बिना झांकी निकालकर नई परम्परा की शुरुआत करें – योगेश अग्रवाल


राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 15 सितंबर। विसर्जन झांकियों सहित विभिन्न जुलूसों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में बजाये जाने वाले जानलेवा म्यूज़िक सिस्टम पर नियन्त्रण करने के लिये उच्च न्यायालय व पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सूचना के अधिकार अधिनियम के स्टेट रिसोर्स पर्सन योगेश अग्रवाल ने स्वागत किया है।


विभिन्न समितियों सहित सभी नागरिकों से श्री अग्रवाल ने अपील की है कि खुशी,और उत्साह को सार्वजनिक रूप से व्यक्त करने के लिये संगीत के नाम पर भयानक शोर पैदा करने वाले जानलेवा और भड़काऊ म्यूज़िक सिस्टम से आम आदमी को राहत देने वाले न्यायालीन आदेशों का पालन करके हम सभी अपनी ही बस्ती, गांव और शहर से सुकून देने वाली एक नई परम्परा की शुरुआत करें। उन्होने आगे कहा कि यह तभी संभव है जब देश की बड़ी आबादी की भावनाओं और स्वास्थ के मुद्दे को सर्वोपरि रखकर हम सभी विचार करेंगे।

Chhattisgarh