कोटा पुलिस ने बड़ी मात्रा में कीमती इमारती लकड़ी किया बरामद

कोटा पुलिस ने बड़ी मात्रा में कीमती इमारती लकड़ी किया बरामद

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ ) 19 सितंबर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)श्रीमति अर्चना झा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नूपुर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ।

ऑपरेशन प्रहार के तहत दिनांक 18.09.2024 को थाना कोटा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लमकेना में संजय खांडे एवम सुरेश खांडे अपने घर में अवैध तरीके से लकड़ी रखे हुए है की सूचना पर ग्राम लमकेना पहुंच कर संजय खांडे एवम सुरेश खांडे के घर पर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी सुरेश खांडे के घर से 107 नग सागौन साल और पल्ला पटिया सिलपट एवम सागौन से बना 3 नग कुर्सी सोफा 01 नग टी टेबल कीमती 700000 रुपए बरामद किया गया ।

आरोपी संजय खांडे के घर से कुल 166 नग सागौन बीजा साल के लकड़ियों से बना पल्ला पटिया खुरा सिलपट एवम अन्य सामान कीमती 500000 रुपए को जप्त किया गया है ; जप्त किए गए साल एवम सागौन के लकड़ियों को वन विभाग को विधिवत सुपुर्द किया गया है।

कार्यवाही मे — थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश साहू , प्रधान आरक्षक 41 रविंद्र मिश्रा ,938घन स्याम आडिल आरक्षक 1086 भोप सिंह साहू, आरक्षक 337 संतोष श्रीवास आर अजय सोनी म आ दीपिका लोनिया का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

Chhattisgarh