नोटिस देने पर भी कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदारों के अनुबंध को किया गया निरस्त

नोटिस देने पर भी कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदारों के अनुबंध को किया गया निरस्त

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 19 सितम्बर 2024। कलेक्टर तथा अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में बताया गया कि डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम आरबीरा, ढोड़की, कटली, धुसेरा में कार्यरत ठेकेदार मेसर्स नोहर लाल सिन्हा एवं ग्राम सहसपुर, जारवाही, केशली में कार्यरत ठेकेदार मेसर्स श्रीराम कंस्ट्रक्शन एवं सप्लायर्स डोंगरगढ़ तथा ग्राम चिचदो में कार्यरत ठेकेदार मेसर्स श्री महामाया इंटरप्राइजेस रायपुर के अनुबंध को कई बार नोटिस देकर कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया, लेकिन उनके द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। इस पर समिति द्वारा अनुबंधों को निरस्त करने तथा आगामी 1 वर्ष के लिए राजनांदगांव जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों हेतु प्रतिबंध करने का निर्णय लिया गया। 
जिले में कार्यरत 8 इंप्लीमेंट सपोर्ट एजेंसी के कार्यो की अनुबंधानुसार ग्रामवार चेकलिस्ट खंड कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देशित किया गया, लेकिन कार्य से समिति असंतुष्ट रही तथा कार्यरत एजेंसी जब तक अनुबंधानुसार चेकलिस्ट जमा नहीं करेगें तब तक उनके देयकों का भुगतान नहीं किया जाएगा। सभी 8 आईएसए एजेंसी के अनुबंध को नवीनीकरण न करते हुये पुन: ईओआई कर नये सिरे नवीन आईएसए से कार्य किया जाएगा। 

जल जीवन मिशन अंतर्गत एफटीके के माध्यम से जल परीक्षण हेतु एफटीके, एफटीके रिफिल एवं एच 2 एस वाइल्स क्रय हेतु स्वीकृत दर पर मेसर्स प्लास्टी सर्ज इंडीस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड अमरावती महाराष्ट्र को कार्यादेश दिये जाने का अनुमोदन किया गया।
जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में कार्यरत ठेकेदारों द्वारा आबंटित कार्यो जिसमें विकासखंड राजनांदगांव के ग्राम भरकाटोला, बाटगांव, जराही (म), रीवागहन (अ), खैरा (र), भर्रेगांव-बम्हनी तथा विकासखंड डोंगरगढ़ के ग्राम मुंदगांव-जामरी, मांगीखुंटा-दमउदहरा-गुडरी तथा विकासखंड छुरिया के ग्राम खोराटोला में पाईप क्रय करने हेतु समयावृद्धि की मांग की है। यदि अनुबंधों को निरस्त कर पुन: निविदा आंमत्रण किया गया तो अनावश्यक समय नष्ट होने के साथ साथ निविदा दर में भी अनिश्चिता होने की पूर्ण संभावना है। अर्थदंड सहित पाईप क्रय हेतु समयवृद्धि दिये जाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया।

 समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि जिन ग्रामों में स्त्रोत नहीं है उन ग्रामों में 1000 फिट नलकूप खनन के कार्य की निविदा का प्रस्ताव तैयार उच्च कार्यालय प्रेषित किया जाये। समिति द्वारा जिन ग्रामों में ठेकेदार द्वारा सीसी रोड तोड़ कर पाईपलाईन बिछाया गया है। उन ग्रामों में कार्यरत ठेकेदार का भुगतान तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक उनके द्वारा सीसी कार्य कांक्रीटिंग कार्य पूर्ण न किया जाए।

 समिति द्वारा ऐसे ठेकेदार जिनके द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, कार्य प्रारंभ कर बंद कर दिया है तथा जहां अद्यतन उच्चस्तरीय जलागार निर्माण कार्य नहीं हुआ है इसे शीघ्र प्रांरभ करवाने प्रगति लाया जाए अन्यथा ठेकेदारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी  समीर शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप संचालक कृषि विभाग, जिला अधिकारी के्रडा एवं सांसद प्रतिनिधि बिसेसर दास साहू उपस्थित थे।

Chhattisgarh