नारायणपुर का उभरता गायक ऋषभ देशलहरा …. जगदलपुर, दुर्ग, राजनंदगाँव, गीदम, कोंडागाँव, नारायणपुर, सुकमा में जाकर कर रहे हैं बाबा की भक्ति

नारायणपुर का उभरता गायक ऋषभ देशलहरा …. जगदलपुर, दुर्ग, राजनंदगाँव, गीदम, कोंडागाँव, नारायणपुर, सुकमा में जाकर कर रहे हैं बाबा की भक्ति

नारायणपुर(अमर छत्तीसगढ) 20 सितंबर। नारायणपुर के प्रसिद्ध गायक ऋषभ देशलहरा जिला से निकल कर छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों में इन दिनों प्रसिद्धि की ओर अग्रसर है और अपने भजनों से सुर्खिया बटोर रहे है । प्रमुख रूप से ऋषभ बाबा रामदेव जी जो की रुणिचा के श्याम है उनके भक्ति भजन करते है। और इसके अलावा श्याम बाबा, माताजी, रामजी, गणेशजी, हनुमानजी व जैन भजनों की प्रस्तुति देते है ।

अभी हाल ही मे बाबा रामदेव जी के भादवा मेला के दोराण छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों में जाकर ऋषभ देशलहरा ने अपने सुमधुर स्वरों से समा बाँधा। भक्तों को। भक्ति रस में डूबा दिया और वहाँ उपस्थित बंधुओं ने ऋषभ देशलहरा को शुभाशिष देते हुए कहा की ऋषभ पर बाबा का आशीर्वाद है और वह खूब आगे बढ़े।

इस महीने जगदलपुर, दुर्ग, राजनंदगाँव, गीदम, कोंडागाँव, नारायणपुर, सुकमा में स्टेज प्रोग्राम करा। बाबा के परंपरागत राजस्थानी लोकगीतों में शामिल प्रसिद्ध बाबा के गीत खम्मा खम्मा ऐंव म्हारो हेलो सुनो जी रामपीर सहित कुछ प्रसिद्ध राजस्थानी बोली में ऋषभ जी द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुति ने उन्हें अच्छी ख्याति दिलाई।

ऋषभ देशलहरा से जानकारी लेने पर उन्होंने गायक कलाकार बनने की प्रेरणा अपने पिताजी श्री राजमल देशलहरा से मिलने का बताया जो पिछले 30 वर्षों से भी ज़्यादा से बाबा भक्ति कर रहे है और उनका मनाना है की उनके और उनके परिवार पर बाबा की कृपा अपार है। हम आशा करते है की ऋषभ देशलहरा प्रसिद्धि के पथ पर हमेशा आगे बढ़ते रहे और बाबा की असीम अनुकंपा उन पर बरसती रहे।

Chhattisgarh