राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 21 सितंबर/ आल इंडिया लीनेस क्लब के एरिया आफिसर व डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट के शहर आगमन पर होटल राज इंपीरियल में लीनेस एरिया कांन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ली० दीपा घई , ली०रश्मि अग्रवाल, ली० नूतन गंधोक , ली० सोनाली ओस्तवाल, ली० सरोज कोटडि़या, ली० बरखा बाफना वह एरिया आफिसर माला शुक्ला सहित पूर्व मल्टीपल एडवाइजर वह मल्टीपल सचिव ली० शारदा तिवारी जी ने शहर की एक निर्धन महिला को उनके जीवन निर्वाह के लिए सिलाई मशीन प्रदत्त किया गया।
सेवा भावी महिलाओं की संस्था लीनेस क्लब द्वारा लखोली बैगापारा निवासी उक्त गरीब महिला को सिलाई मशीन मिलने पर उन्होंने काफी खुशी महसूस की । इस अवसर पर एरिया कांफ्रेंस में उपस्थित लीनेस महिलाओं को संबोधित करते हुए अपने आधिकारिक यात्रा में सतना ( मैहर ) से संस्कारधानी नगरी पधारी डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट ली० दीपा घई ने कहा कि लीनेस क्लब का उद्देश्य काश्मीर से कन्याकुमारी तक पीड़ित मानवता की सेवा करना है,और यह कार्य स्वयं के खर्च द्वारा पीड़ित लोगों के लिए किया जाता है ।उन्होंने बताया कि लीनेश महिलाओं द्वारा रक्त शिविर, नेत्र शिविर, नशा बंदी, बच्चों के विकास कार्यादि के अलावा निर्धन कन्या विवाह में योगदान ,जरुरत मंदो को भोजन व पर्यावरण संबंधी कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि जहां भरोसा है जहां पीड़ित मानवता की सेवा है, वहां लीनेस है । जहां पर्यावरण है जहां जागरुकता है, वहां लीनेस है। इस अवसर पर अवार्ड वितरण व लक्की ड्रा का कार्यक्रम भी किया गया। जिसमे पूर्व मल्टीपल संरक्षक ली० रत्ना जी , पूर्व मल्टीपल प्रेसीडेंट ली० मृदुला रोजदार, ली० अंजू कटारे, ताहिरा अली, ली०सचिव शोभा चौरसिया, ली० साधना तिवारी,ली० शोभा चोपड़ा,ली० मीनू जैन, मोना गोसाईं, अमिता जैन, आशा गुप्ता कंचन चौबे, सुषमा गुप्ता,रीटा पुजारा,टीना खंडेलवाल सोनाली जी सहित लीनेस महिलाएं उपस्थित थे। उपस्थितों का आभार प्रदर्शन लीनेस एरिया सचिव बरखा बाफना ने किया। उक्ताशय की जानकारी ली० बरखा द्वारा दी गई। मो० बा० 9406160210