तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) रायपुर द्वारा कार्यक्रम “Good Life, Good Luck” ……. मुनिश्री सुधाकर जी ने अपने प्रवचन में बताई दिनचर्या की आठ बातें

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) रायपुर द्वारा कार्यक्रम “Good Life, Good Luck” ……. मुनिश्री सुधाकर जी ने अपने प्रवचन में बताई दिनचर्या की आठ बातें

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 22 सितंबर। मुनिश्री सुधाकर जी ने अपने प्रवचन में आठ महत्वपूर्ण बातें बताइ, जिसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करने कहा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रेमन डेका भी उपस्थित थे ।

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) रायपुर द्वारा एक विशेष एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 22 सितंबर 2024 को लाल गंगा पटवा भवन, टैगोर नगर, रायपुर में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम आध्यात्मिक ज्ञान, व्यावहारिक जीवन कौशल और सांस्कृतिक समृद्धि का अद्भुत संगम पर रहा, जिसमें व्यक्तित्व और करियर विकास से जुड़ी विभिन्न चर्चाओं और सत्रों का आयोजन किया गया।

मुनि श्री ने कहा कि आप अपने घरों में इन बातों का अगर ध्यान रखेंगे तो आप वास्तु दोष से भी बचेंगे । उन्होंने कहा धर पर नल से पानी ना टपके दे, दक्षिण दीवार पर कोई घड़ी नहीं हो, कुबेर कोना खाली नहीं रहना चाहिए, ईशान कोना हल्का और साफ सूथरा होना चाहिए , घर में स्क्रैप नहीं होना चाहिए , घर में दक्षिण में कोई खिड़की या दरवाजा नहीं होना चाहिए , घर में टूटा दर्पण नहीं होना चाहिए , घर पर कहीं भी मकड़ी के जाले नहीं होना चाहिए ।

मुनिश्री ने विस्तार पूर्वक नवग्रह के बारे में भी बताया, उनसे होने वाली हानि एवं उनसे बचाव हेतु उपाय का भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी देकर बताये।

मुनिश्री ने रविवार को पटवा भवन में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में उक्त बातें कहीं ।

Chhattisgarh