लखोली में नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण नवम्बर में 

लखोली में नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण नवम्बर में 

राजनांदगाव(अमर छत्तीसगढ) 24 सितंबर।अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शांति कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में ग्राम लखोली में श्रीराम प्रज्ञा मंडल गायत्री परिवार एवं समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त  तत्वावधान में चार दिवसीय नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ व पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन 29 नवम्बर 2024 से 02 दिसम्बर 2024 तक किया जावेगा। इस आयोजन हेतु लखोली में एक संगोष्ठी बैठक रखी गई ।

बैठक का संचालन गायत्री प्रज्ञा पीठ भेड़ीकला के परदेशी राम साहू प्रधानपाठक ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से काशी राम चंद्राकर ,सोनू राम साहू, प्रवीण साहू, पंचराम साहू, शत्रुहन  साहू, छबिलाल साहू, कालू राम साहू, केशव राम, रामचरण , खेमचंद हीरालाल, अंजनी, सविता सूरजा ,अश्वनी, भजन दास, ढाल सिंह साहू, केसीजी जिला समन्वयक प्रभात कुमार साहू, गायत्री शक्ति पीठ से मुरलीधर चौधरी, सालिक राम साहू, भरत देवांगन, भुराज देवांगन बरातू देवांगन, गौकरण वासु आदि उपस्थित थे। प्रथम चरण में घर घर जाकर अन्न घट व कलश स्थापना की जा रही है।

Chhattisgarh