राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 24 सितंबर। लायंस ˈडिस्ट्रिक्ट् 3233-C द्वारा अनुमोदित इस माह के जन स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत उदयाचल संस्था एवं लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण: दंत रोग, नेत्र जांच एवं जनरल स्वास्थ्य जांच औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया ।
इस स्वास्थ्य सेवा शिविर का संयोजन चोपड़ा परिवार (अरिहंत ट्रेडिंग एवं बोरवेल्स) नागलदाह के दिवंगत परिजनों के स्मृति में नागेश चोपड़ा, श्रीमती शोभा चोपड़ा, रमेश पटेल, पदम चोपड़ा, मूलचंद साहू छात्र युवा मंच एवं ग्राम वासियों वीडियो का विशेष सामंजस्य तथा सहयोग द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि: पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, विशिष्ट अतिथि: राजेंद्र जैन अध्यक्ष उदयाचल राजू बाफना, उत्तमचंद बैद अतिथि एडवोकेट शारदा तिवारी, राजकुमार शर्मा, शोभा चौरसिया मुख्य सहयोगी नागेश यदु , सुदामा मोटलानी, सतीश नादम, अध्यक्ष लायन तरनदीप सिंग अरोरा, सरपंच महोदय कोहक राम वर्मा एवं गांव के प्रबुद्ध नागरिकों के उपस्थिति के बीच कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ l
मुख्य अतिथि के द्वारा स्वास्थ्य शिविर में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले दंत विशेषज्ञ डॉ चेष्टा साहू उदयाचल, होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ गिरीश श्रीवास्तव तुमडीबोड, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ चेतन साहू राजनांदगांव एवं दिलासा ब्लड बैंक तथा उदयाचल नेत्र चिकित्सा मोटर चालित वाहन के सदस्यों एवं रक्त मित्र 121 वे रक्तदान हेतु फकेंद्र जैन, नागेश चोपड़ा के 51 रक्तदान का अभिनंदन स्मृति चिन्ह एवं माला पहनाकर किया गया l
छात्र युवा मंच एवं ऊर्जावान ग्रामीणों द्वारा रक्तदान कर 65 यूनिट रक्त संकलन, 500 मरीजों की जांच कर चश्मा एवं सलाह एवं औषधि वितरण किया गया l
चोपड़ा परिवार के वरिष्ठ बापू गुलाबचंद चोपड़ा द्वारा कार्यक्रम में में पधारे अतिथि गण, रक्तदाताओं एवं परोक्ष परोक्ष रूप से सहभागी लोगों के प्रति सधन्यवाद के साथ आभार व्यक्त करते हुए आने वाले समय में ऐसे सहयोग की अपेक्षा का ।