मां बम्लेश्वरी मंदिर में चढ़ने वाले प्रसाद में गडबड़ी….. खबरों को अफवाह बताया मंदिर ट्रस्ट ने

मां बम्लेश्वरी मंदिर में चढ़ने वाले प्रसाद में गडबड़ी….. खबरों को अफवाह बताया मंदिर ट्रस्ट ने

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 26 सितंबर। डोंगरगढ़ के पास राका में बनने वाले इलाइची दाना फैक्ट्री में जांच, जांच रिपोर्ट के बाद आएगी सत्यता बाहर

मनोज अग्रवाल अध्यक्ष श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ ने कहा जिस तहत से फैलाई जा रही अफवाह उससे रहे सावधान ।अभी ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि उसी फैक्ट्री का बना हुआ प्रसाद ही चढ़ता था मंदिरो में

राजनांदगांव जिले में बहुत सी फैक्ट्रियां है, जहां बनाए जाते हैं इलाइची दाना

ऐसी कोई भी अफवाह या ह्यूमर ना फैलाए जिससे हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचे

रही बात मां बम्लेश्वरी मंदिर में चढ़ने वाले प्रसाद की तो वहा किसी प्रकार का कोई टेंडर नही हुआ है और एक पर्टीकुलर संस्था या फैक्ट्री से प्रसाद आएगा और वही चढ़ाया जायेगा। ऐसा कुछ भी डोंगरगढ़ में नही है।

उदाहरण के तौर पर जैसे की राजनादगांव में बहुत सी मिठाइयों की दुकान है, सभी का अपना नाम और पहचान है। कृपया सभी की भावना का ख्याल रखते हुए कार्य किया जाए।

यदि प्रसाद में या मिठाई में कोई गड़बड़ी मिलती है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, यही सभी की मंशा होती है।

मंदिर ट्रस्ट द्वारा किसी भी लाईचीदाना फैक्टरी से लाईचीदाना की खरीदी नहीं की जाती है और न ही मंदिर प्रशासन द्वारा इसका वितरण किया जाता है। वर्ष भर भक्तों द्वारा चढ़ाये गये नारियल को ही प्रसाद स्वरूप बांटा जाता है । और जब नवरात्र पर्व के दौरान मंदिर परिसर में नारियल फोड़ना प्रतिबंधित होता है तो प्रसाद में मिश्री का वितरण किया जाता है।

Chhattisgarh