रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 26 सितंबर। दिनांक 27 सितंबर 2024 (शुक्रवार ) को महातपस्वी संत, आड़ा आसान त्यागी, सूर्य आतपना धारी, माहत्मा,परम पूज्य श्री शीतल राज जी म.सा. की माह मौन मांगलिक दोपहर 3 बजे संभव शुभम पारख रायपुर में होना संभावित है।
आप सभी से अनुरोध है सह परिवार पधार कर महामांगलिक श्रवण कर धर्म आराधना से जुड़ने हेतु सादर भावभरा आमंत्रण है।
विनीत -श्रीमती संध्या, संभव,शुभम पारख
D 67 आदर्श विहार कॉलोनी, मारुती मंगलम, गुढ़ियारी, रायपुर
मांगलिक पश्चात् स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई है आपसे सहनम्र निवेदन अतिथि सेवा का लाभ अवश्य प्रदान करेI