चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में स्वार्थसिद्धि योग में 21 परिवारों ने दादागुरुदेव की बड़ी पूजा की

चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में स्वार्थसिद्धि योग में 21 परिवारों ने दादागुरुदेव की बड़ी पूजा की

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 2 अक्टूबर। नखरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणि प्रभ सूरीश्वर जी द्वारा प्रतिष्ठित चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में स्वार्थसिद्धि योग में 21 परिवारों ने दादागुरुदेव की बड़ी पूजा सम्पन्न की । आज गांधी जयंती के अवसर पर सकल जैन समाज ने राष्टपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा पूर्वक नमन किया ।

श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि महात्मा गांधी का जीवन जैन दर्शन व जैन गुरुभगवंतों से प्रभावित रहा है । महात्मा गांधी ने भगवान महावीर स्वामी द्वारा प्रतिपादित सत्य अहिंसा सहनशीलता व क्षमा गुणों पर चलकर देश को आजादी दिलाई थी । आज गांधी जयंती , स्वार्थ सिद्धि अमावस्या योग पर कृतज्ञ जैन समाज ने भी दादागुरुदेव की बड़ी पूजा कर राष्ट्रपिता को नमन किया ।

2 अक्टूबर को स्वार्थसिद्धि योग अमावस्या के पावन अवसर पर दादागुरुदेव की बड़ी पूजा कर छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि हेतु मंगल प्रार्थना की गई उक्ताशय की जानकारी श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष सन्तोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने दी । सर्वप्रथम चारों दादागुरुदेव की वेदी प्रतिमाओं के सम्मुख अष्ट प्रकारी पूजा का विधान होगा ।

अध्यक्ष सन्तोष बैद , वर्धमान चोपड़ा , डॉ योगेश बंगानी , हुकुम चंद बैद , तरुण कोचर , शैला बरड़िया , ममता जैन , वर्षा सांखला , द्वारा बड़ी पूजा का विधान सम्पन्न किया गया । महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि कुशल नाम है कितना प्यारा , जन जन की आंखों का तारा , जब कोई नही आता मेरे दादा आते हैं , मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं , भजनों से वातावरण गुरुभक्ति में सराबोर हो गया ।

आज अमावस्या को दादागुरुदेव की बड़ी पूजा के लाभार्थी तरुण कुमार मोहित कोचर , अशोक अरुणा कोठारी , मोहन लाल मनीष नमन पगारिया , मनोहर लाल पुगलिया , श्रीमती मंजू महेन्द्र कोठारी , जयचंद रमेश , मोहन चंद बच्छावत , दिनेश कुमार जैन , बसंत जितेन्द्र नाहर , नीलमचंद डॉ अंशुल बरड़िया , वर्तिका वर्धमान वैभव चोपड़ा , गुमान चंद कांतिलाल झाबक , संतोष सरला बैद परिवार हैं ।

Chhattisgarh