दीपावली त्यौहार पर हुडदंग, आरोपियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, न्यायालय में पेश

दीपावली त्यौहार पर हुडदंग, आरोपियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, न्यायालय में पेश

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 3 नवंबर, l

दीपावली त्यौहार पर हुडदंग करने वालो पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

आरोपियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया

नाम आरोपी
– 01-योगेश पनिक पिता राम फल पनिक उम्र 30 वर्ष निवासी दलदलिहापारा थाना सकरी जिला बिलासपुर
02-विरेन्द्र बघेल पिता संत बंघेल उम्र 28 वर्ष साकिन पेण्डारी थाना सकरी जिला बिलासपुर
03-अमन बघेल पिता बसंत बघेल उम्र 20 वर्ष साकिन पेण्डारी थाना सकरी जिला बिलासपुर
04-बसंत बघेल पिता कपुर बघेल उम्र 46 वर्ष साकिन पेण्डारी थाना सकरी जिला बिलासपुर
05-रितेश सूर्यवंशी पिता संतोषी सूर्यवंशी उम्र 24 वर्ष साकिन सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर
06-इंदर कुमार पिता सतीश साहू उम्र 24 वर्ष साकिन सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर
07-अकाश यादव पिता भागवत यादव उम्र 30 वर्ष साकिन यादव पारा सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर
08-राजू यादव पिता भागवत यादव उम्र 26 वर्ष साकिन यादव पारा सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर

विवरण – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा दीपावली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं आम जन की सुरक्षा बनाए रखने हेतु क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर हुडदंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

जिसके परिपालन में निरीक्षक दामोदर मिश्रा द्वारा थाना सकरी क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु छोटे बडे लडाई झगडा पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं दीपावली त्यौहार में हुडदंग करने वाले 08 आरोपियो को गिरफतार कर उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है I.


प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर मिश्रा, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, प्रआर धर्मेन्द्र राजपूत, आर0-सुमंत कश्यप, विनेन्द्र कौशिक, अमित पोर्ते की अहम भूमिका रही I

Chhattisgarh