शीतल मुनि चरोदा साई मंदिर पहुंचे, रात्रि विश्राम

शीतल मुनि चरोदा साई मंदिर पहुंचे, रात्रि विश्राम

दुर्ग(चरोदा) (अमर छत्तीसगढ़) 17 नवंबर। सूर्य की अतापना आड़ा आसन त्यागी व सामायिक स्वाध्याय के प्रेरक शीतलराज मसा बैतुल मध्यप्रदेश बिहार के तहत आज दुर्ग जिले के चरोदा के पास स्थित साई मंदिर के पास रात्रि विश्राम कर रहे है तथा कल सुबह ही वे खुर्सीपार गेट भिलाई होते हुए आगे की यात्रा जारी रखेंगे। उनके साथ नियमित रुप से चलने वाले, रहने वाले राजू भाई भी उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहे है।
शीतल मुनि का चार मास का चातुर्मास दो दिन पूर्व ही समाप्त होने की पश्चात बिहार करते हुए टाटीबंध से आगे निकले। आज वे चरोदा स्थित साई मंदिर के पास विराजित है। कल सुबह वे अपनी पदयात्रा प्रारंभ करते हुए भिलाई नगर पावर हाऊस होते हुए दुर्ग के रास्ते संभवता 4-5 दिन में राजनांदगांव जिले की सीमा अंजोरा में प्रवेश कर जाएंगे।
शीतल मुनि बिहार के तहत सोमनी के पास पुल के नीचे बाई ओर से आगे बढ़ते हुए ठेकवा, भेड़ीकला, गठुला होते हुए सुकुल दईहान प्रवेश करेंगे। इस बीच वे राजनांदगांव में मंगल प्रवेश की संभावना क्षीण है। मुनि श्री सोमनी से गठला व सुकुल दईहान लगभग 14 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर मुसरा, बेलगांव, अछोली होते हुए आगे बढ़ेगे। शीतल मुनि का दर्शन लाभ, प्रवचन व मांगलिक प्राप्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी उनके आगमन की प्रतिक्षा है।

Chhattisgarh