पटरी पार के खिलाड़ी बच्चों को सशक्त बनाने दी जा रही कमांडो ट्रेनिंग

पटरी पार के खिलाड़ी बच्चों को सशक्त बनाने दी जा रही कमांडो ट्रेनिंग

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 1 दिसम्बर। : रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में इंडियन आर्मी के जवान सौरभ यादव द्वारा शहर के पटरी पार के खिलाड़ी बच्चों को कमांडो ट्रेनिंग दी जा रही है। इस विशेष प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे भारतीय सेना के जवान की तरह विषम परिस्थितियों का सामना मजबूती के साथ कर सकें।

कमांडो ट्रेनिंग के विषय में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं कोच मृणाल चौबे ने बताया कि खिलाड़ियों को मैच के दौरान ऐसे अनेक अवसर का सामना करना पड़ता है जब वे मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत नहीं होने के कारण मैच हार जाते हैं। कमांडो ट्रेनिंग से खिलाड़ियों का बहुमुखी विकास होता है।

हाल ही में सीनियर भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने भी हॉकी खेल के राष्ट्रीय संघ हॉकी इंडिया के मार्गदर्शन में कमांडो ट्रेनिंग का लाभ उठाया था, जिसके फलस्वरूप टीम ने बिहार के राजगीर में हाल ही में संपन्न हुए महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में स्वर्ण पदक जीता है।

कमांडो ट्रेनिंग के अंतर्गत खिलाड़ियों को बॉडी वेट ट्रेनिंग के माध्यम से अपने शरीर के वजन का उपयोग करके विभिन्न प्रकार के व्यायाम करना सिखाया गया। कार्डियो ट्रेनिंग एवं स्ट्रेंथ ट्रेनिंग की बारीकियों से खिलाड़ी बच्चों को अवगत करवाया गया। ध्यान एवं एकाग्रता प्रशिक्षण के साथ-साथ संघर्ष प्रबंधन का प्रशिक्षण भी खिलाड़ियों को दिया गया।

खिलाड़ियों को भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया को भी इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से समझने का अवसर मिला, ताकि खिलाड़ी इसे समझकर बेहतर तरीके से सेना भर्ती के लिए तैयार हो सकें।

प्रशिक्षण के दौरान सौरभ यादव ने शारीरिक फिटनेस और शैक्षणिक योग्यता के महत्व पर प्रकाश डाला, जो सेना में भर्ती होने के लिए आवश्यक माने जाते हैं। इस अवसर पर बच्चों को विभिन्न शारीरिक और मानसिक चुनौतियों से परिचित कराया गया, जिससे उनके आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता का विकास हो सके।

कमांडो के द्वारा बच्चों को फिटनेस के कई अहम टिप्स दिए गए और उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति मेहनत और समर्पण बनाए रखने की प्रेरणा दी गई।

सेना के जवान सौरभ यादव वर्तमान मे इंडिया पाकिस्तान बॉर्डर लाइन ऑफ़ कंट्रोल मे पदस्त है तथा पूर्व मे पदस्थापना के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश एवं सिक्किम जैसे जगहों मे अपनी सेवाएं दे चुके है। बसेबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ इंडियन आर्मी की ओर से एडवेंचर गेम्स और पैरासैलिंग मे भी भाग ले चुके है।

इस अवसर पर छेत्र के वरिष्ट नागरिक गोविन्द यादव,अब्दुल कादिर, पूर्व पार्षद सुनील साहू , समाज सेवी ललित नायडू, आशु लारिया , रवि कुंजाम, संदीप यादव , ब्रम्हा नंद चौबे , शेखर सिन्हा , शिवा चौबे , राधे साहू , तेजन राजपूत , लाल सिंह साहू , राजा राजपूत , बृज नेताम , पप्पू रामटेके , किशोर श्रीमटे , अमर जीत यादव , विष्णु नंद चौबे , राजेश यादव , सौरभ यादव , वासु सावक , लक्ष्मण पाल , चंदा साहू , मनोज साहू , अंजू सिंह , प्रतिमा भारद्वाज , मोनिका राजपूत , वंदना वर्मा , रागिनी श्रीवास्तव , श्रीमती मंजूलता राजपूत , डेजी मसीह , कल्प रानी , जामुन साहू , पायल वर्मा , मीणा विश्वकर्मा , श्रीमती सरिता चौबे एवं खिलाड़ी बच्चों के अभिभावकों की उत्साहपूर्वरक उपस्तिथि रही ।

Chhattisgarh