अच्छा कार्य करने वाले 35 आरक्षक /चालक हुए पुरस्कृत… 3 आरक्षक/चालक को डायल 112 काप ऑॅफ द मंथ से सम्मानित

अच्छा कार्य करने वाले 35 आरक्षक /चालक हुए पुरस्कृत… 3 आरक्षक/चालक को डायल 112 काप ऑॅफ द मंथ से सम्मानित


बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 5 दिसम्बर।

डायल-112 के सुचारू संचालन के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा ली गई समीक्षा बैठक

पुलिस अधीक्षक ने की डायल 112 के एर्व स्टाफ पीसीआर की प्रशंसा
उत्साहवर्धन के लिए प्रत्येक माह में अच्छे कार्य करने वाले 3 आरक्षक/चालक को “डायल 112 काप ऑॅफ द मंथ” से सम्मानित करने की कि गई घोषणा

दिनांक 05.12.2024 को रक्षित केन्द्र स्थित बिलासागुडी में रजनेश सिंह (भापुसे) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, श्रीमति अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं नोडल अधिकारी डायल-112 के द्वारा डायल 112 योजनांतर्गत जिला बिलासपुर में संचालित डायल-112 में कार्यरत कर्मचारियों, डीपीसीआर स्टाफ, जिला एबीपी एवं टीपीएल प्रबंधक की संयुक्त बैठक ली गई।

मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा डायल-112 के सुचारू संचालन हेतु महत्वपूर्ण बिंदुंओ पर चर्चा करते हुए डायल-112 की आपातकालिन सेवा का जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने एवं पूरे सेवाभाव के साथ पीड़ित की मदद् करने का निर्देश देते हुए ईआरव्ही स्टाफ को निर्धारित रिस्पांस टाईम को ध्यान रखते हुए इवेंट में त्वरित कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डायल 112 के स्टाफ अकेले ही भीड़ में और हर इवेंट पर तत्काल पहुंच कर Erv स्टाफ हर परिस्थिति सामना करते हुए, प्रकरणों का निराकरण करते हैं। और आम जनता को मदद पहुंचाते है।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा डायल-112 में अच्छे कार्य करने वाले 35 आरक्षकों/चालकों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कुछ प्रकरण इस प्रकार हैं-

लूट के 3 प्रकरण में आरोपियों दीवाल फांद कर भाग रहे थे जिन्हे पकडकर थाना सुपूर्द किया। घर का रास्ता भटके 7 प्रकरणों में बच्चों/बुजुर्ग को सकुशल घर पहूंचाया गया। प्रसव पीडा के 9 प्रकरणों में डायल-112 की गाडी में आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर सुरक्षित प्रसव कराने उपरांत देखभल हेतु अस्पताल पहूंचाया गया।

ट्रेन से गिरकर घायल होने के 2 प्रकरणों में गंभीर घायल 2 व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल पहूंचाया ।तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी जिसमें घायलों को अस्पताल पहूंचाया गया।भाई-भाई के विवाद पर धारदार हथियार से गंभीर घायल को तत्काल अस्पताल पहूंचाया।ग्रामीण इलाकों में सांप/मगर मच्छ का घर से रेस्क्यू कर सुरक्षित छोडा गया।

चोरी के 3 प्रकरण में आरोपियों को चोरी के सामान सहित पकड़कर थाना सुपुर्द किया गया। घायल नवजात शिशु लावारिस हालत में मिलने पर तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहूचाया गया। आत्महत्या के प्रयास में कीटनाशक के सेवन के 2 प्रकरण में पीडित को तत्काल अस्पताल पहूंचाया गया। छेडछाड के प्रकरण में आरोपी को पकडकर थाना सुपुर्द किया गया।

घर में गैस सैलेन्डर फटने से गंभीर घायल 3 व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहूंचाया। दो प्रकरणों में बस एवं हाईवा के भिडंत से गंभीर घायल को तत्काल अस्पताल पहूचांने जैसे गंभीर प्रकरणों में डायल-११२ के कर्मचारियों द्वारा अपनी तत्परता एवं सूझबूझ से आम जानता को सहायता पहुँचाते हुए आवश्यक कार्रवाही की गई।

    Chhattisgarh