राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 09 दिसम्बर 2024 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मेजबानी में 11 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक अन्तर्क्षेत्रीय विद्युत व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्टेट स्कूल स्थित व्हालीबॉल मैदान में किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में विद्युत कम्पनियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को क्रीड़ा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा, प्रतिबद्धता एवं खेलभावना को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा।
विद्युत कम्पनी के क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव कार्यपालन अभियंता श्री बीरबल उइके ने इस प्रतियोगिता के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के विद्युत कम्पनियों की 10 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं।
राजनांदगांव के स्टेट स्कूल स्थित व्हालीबॉल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, मड़वा (जांजगीर चांपा), बिलासपुर क्षेत्र, रायपुर केन्द्रीय, रायपुर क्षेत्र, जगदलपुर क्षेत्र, राजनांदगांव क्षेत्र, दुर्ग क्षेत्र एवं अम्बिकापुर क्षेत्र के टीमों के खिलाड़ी अपने खेल जौहर का प्रदर्शन करेंगे।
सभी टीमों को दो ग्रुप में बॉंटकर लीग पद्धति से मैच खेले जायेगे। सभी मैचो के लिए निर्णायक की भूमिका में जिला व्हालीबॉल संघ द्वारा नियुक्त रेफरी उपस्थित रहेंगे। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री शिरीष सेलट के मुख्य आतिथ्य में होगा।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष विद्युत मण्डल की सभी कंपनियां सिविल सेवा प्रतियोगिता के अनुपालन में सभी प्रकार के खेलों का आयोजन करती है। इसी तारतम्य में विद्युत मुख्यालय रायपुर द्वारा राजनांदगांव क्षेत्र को अन्तर्क्षेत्रीय विद्युत वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपी गई हैं।
संस्कारधानी में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर विद्युत कम्पनीज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हर्ष का माहौल हैं। डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के गत वर्ष के सफल आयोजन को देखते हुए सभी मैच बेहद ही रोमांचक होने के आसार हैं।