समता भवन में 15 दिसम्बर को शिविर…. सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस स्लिप डिस्क, कमर घुटने एड़ी दर्द, लिवर, किडनी, लंग्स से रोग से कैसे बचाना व इलाज

समता भवन में 15 दिसम्बर को शिविर…. सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस स्लिप डिस्क, कमर घुटने एड़ी दर्द, लिवर, किडनी, लंग्स से रोग से कैसे बचाना व इलाज

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 13 दिसम्बर। कोर्स डायरेक्टर अल्टरनेटिव मेडिसिन थेरेपी इंस्टीट्यूट जोधपुर जिनके छत्तीसगढ़ में अभी तक 50 से ऊपर कैंप लग चुके हैं व 100 से ऊपर साधु भगवंतों का इलाज व थेरेपी सीखाने का अवसर प्राप्त हुआ है।

तारीख 15 दिसंबर रविवार को सुबह 9:30 बजे से संध्या 6:00 बजे तक लगातार समता भवन, गौरव पथ राजनांदगांव कैंप व शिविर का निशुल्क आयोजन किया गया है जिसमें आप अपनी लाइफ स्टाइल नाभि सेटिंग व दिनचर्या कैसे सोना, उठाना, खाना- पीना, गाड़ी चलाना, वेस्टर्न टॉयलेट में बैठना, चलना रोटी बनाना आदि बचाव इलाज से बढ़कर, पहला सुख निरोगी काया इस उद्देश्य से जिसमें लाइफ़ स्टाइल टिप्स दिए जाएंगे।

जिससे आप बिना समय खर्च किए अपने दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव लाकर अपने शरीर को कैसे फिट रख सकते हैं यह बताया जाएगा जो की एक नया विषय है। आपके शरीर के दर्दों का इलाज जैसे सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस स्लिप डिस्क ,कमर दर्द, घुटने दर्द, एड़ी दर्द आदि लिवर, किडनी, लंग्स से संबंधित किसी भी तरह के रोग से कैसे अपने आप को बचाना व इलाज करना सिखाया जाएगा।

राजा जैन 9406092999 विशेष लेक्चर लाइफ स्टाइल के ऊपर समय सुबह 10:30 बजे,10:30 बजे का विशेष ध्यान रखें। बाकी शीविर आगे दिन भर चलता रहेगा।

Chhattisgarh