एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने थाना साजा का किया औचक निरीक्षण

एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने थाना साजा का किया औचक निरीक्षण

साजा (अमर छत्तीसगढ) 13 दिसम्बर।

जिले मे बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाये रखने हेतु एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने थाना साजा का किया औचक निरीक्षण।

• लंबित अपराधो, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने दिए निर्देश।

• अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश।

*• मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने दिए गए दिशा निर्देश।* 

• चोरियो एवं अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त करने दिए गए निर्देश।

• विजिबल पुलिसिंग व चेकिंग अभियान कार्यवाही करने दिए निर्देश।

• ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर लंबित स्थाई वारंट एवं गिरफ़्तारी वारंट तामिल करने दिए गए दिशा निर्देश।

• सायबर प्रहरी एवं त्रिनयन एप के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश।

• “सशक्त एप’’ (एप्लिकेशन) की उपयोगिता के संबंध दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।

• महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को आपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर यथाशीघ्र निराकरण करने दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।

 पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने थाना साजा का औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान थाना में उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। 

तथा लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटो की निकाल करने एवं असमाजिक तत्वो के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने व सभी अधिकारियो व जवानो को आमजन/ महिला आगंतुक / रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने तथा अवैध कारोबारियो, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने, मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने,  थाना की साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।

  चोरियो एवं अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त सुदृढ करने, गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त के दौरान हाटल, लाज, ढाबा, एटीएम, बैक, बस स्टैण्ड, प्रतिक्षालय एवं संदिग्ध व्यक्तियो कि चेकिंग करने, अधिकारियों व जवानों को रात में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त कर गली – मोहल्लों एवं चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर रखने, साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में गस्त को बढ़ाने व लगातार रात में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त करने व ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर लंबित स्थाई वारंट एवं गिरफ़्तारी वारंट तामिल करने दिए गए दिशा निर्देश। तथा शाम को चौक-चौराहों में विजिबल पुलिसिंग करने और रात्रि गस्त के दौरान संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कार्यवाही करने निर्देश दिये गये।

 त्रिनयन एप के माध्यम से बेमेतरा जिले के लिए विकसित सीसीटीवी कैमरा का डेटाबेस है जो तेजी से अपराध सुलझाने के लिए पुलिस को सशक्त बनाने, सायबर अपराध पर नियंत्रण हेतु रेंज तथा जिलों में सायबर प्रहरी का प्रचार-प्रसार कर व्हाट्सएप ग्रुप बीट वाईस बनाया गया है उसमें अधिक से अधिक लोगो को जोडकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाने निर्देशित किया गया ।

 तथा उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियो को निर्देशित किया कि “सशक्त एप’’ (एप्लिकेशन) के माध्यम से वाहन चेकिंग के दौरान तथा बस स्टैण्ड, कबाडी दुकान में इंजन, चेचिस और रजिस्ट्रेशन नंबर से चेकिंग कर गुम/चोरी हुए वाहनों की पतासाजी कर उचित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।  

 तथा सीसीटीएनएस (cctns) आपरेटर को केश डायरी शीघ्र अपलोड करने व सीसीटीएनएस (cctns) एन्ट्री में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए टीम भावना से कार्य करने हेतु समझाईश दी गई तथा दुष्कर्म के प्रकरणों में प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने के दिनांक से दो माह के भीतर विवेचना कार्यवाही पूर्ण करने दिशा-निर्देश दिये गये।



 महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को एक अभियान चलाकर यथा शीघ्र निराकरण करने एवं गुम बालक/बालिकाओं को आपरेशन मुस्कान अभियान चलाकर दस्तयाब कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।  

निरीक्षण के दौरान डीएसपी कमल नरायण शर्मा, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Chhattisgarh