राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ) 13 दिसम्बर। आयुष्मान भारत, प्रधानमंंत्री जन आरोग्य योजना विश्व की सबसे बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य आश्वासन योजना के अनुक्रम में तिलक वार्ड क्रं. 28 इन्दिरा सरोवर स्वर्गधाम स्थित सामुदायिक भवन में 5 लाख रूपयें के मुफ्त उपचार हेतु को समय – सुबह ११ बजे से शाम ०५ बजे तक एक दिवसीय आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन वार्ड के पार्षद राजेश जैन (रानू) नगर पालिक निगम राजनंादगाँव द्वारा आयोजित किया गया।
शिविर में जिनकी उम्र 70 वर्ष पूर्ण हो चुकी है ऐसे हितग्राहियों हेतु प्रति व्यक्ति 5 लाख रूपयें स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रदाय किये जाने का प्रावधान है ।
इन्दिरा सरोवर स्वर्गधाम स्थित सामुदायिक भवन में एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ खूबचंद पारख द्वारा भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंंभ राजेश जैन (रानू) वार्ड पार्षद, सहयोगी राहुल सोनपीपरे, राजेश बिसने एवं भाजपा के सम्मानित कार्यकत्र्तागणों के साथ किया गया ।
उक्त अवसर पर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जीत परिहार, स्वास्थ्य विभाग, श्रीमती सरोज गिरीपूँजे वार्ड मितानिन, समिति अध्यक्ष श्रीमती शीला हेड़ाऊ द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया ।
शिविर में दी गई समयावधि में लगभग 88 हितग्रहियों का आयुष्मान कार्ड बनवाकर लाभांवित करवाया गया ।
दिनांक-12 दिसम्बर को इंदिरा सरोवर स्वर्गधाम स्थित सामुदायिक भवन में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु एक दिवसीय शिविर का पुन: आयोजन किया जाना है, कृपया अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लाभ उठावें ।
उक्त जानकारी वार्ड कं्र. 28 के पार्षद राजेश जैन (रानू) द्वारा दी गई ।