राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 14 दिसम्बर। माधव सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए राजनांदगांव सेवा समिति के तत्वाधान में 21 दिसंबर शनिवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
आयोजन समिति के सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि आयोजन समिति के सेवाभावी कार्यकर्ताओ के द्वारा राजनांदगांव सेवा समिति के तत्वाधान में 21 दिसंबर शनिवार समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्थान – परशुराम भवन मठपारा रोड, राजनांदगांव में वृहद नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में सेवा देने हेतु डॉ. शैलेश केलकर (स्पाइन एण्ड न्यूरोसर्जन नागपुर), डॉ. रोमिल जैन (पेट एवं यकृत रोग विशेषज्ञ), डॉ. योगेश सोनी (आर्थो- हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. मिथिलेश शर्मा (नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. शिरिश अग्रवाल (मुँख एवं दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. अनिमेष गाँधी (शिशु रोग विशेषज्ञ) सेवा प्रदान करेंगे।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन को सफल बनाने में डॉ. मिथिलेश शर्मा, संतोष पटाक, सौरभ खंडेलवाल, मौसमी शर्मा, मधु अग्रवाल, ममता शर्मा रचना महेश मेनन, श्वेता शर्मा तैयारियाँ की जा रही है। इस शिविर के सेवाभावी कार्यकर्ताओ ने नगर के समस्त बंधुओ से शिविर में पहुंचकर लाभ लेने की अपील की है।