समर्थन मांगने किसानों ने किया मार्च

समर्थन मांगने किसानों ने किया मार्च

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 14 दिसम्बर ।   तीन सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्षरत प्रदेश किसान संघ द्वारा 16 दिसंबर को राजधानी में आयोजित प्रदर्शन एवं अपनी मांगों के लिए समर्थन जुटाने जन समर्थन अपील मार्च किया गया एवं पर्चे बांटे गए। उल्लेखनीय है कि केन्द्र द्वारा 117 रू. समर्थन मूल्य का लाभ देते हुए 3217 रू. प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की बकाया चौथी किश्त का भुगतान एवं धान खरीदी व्यवस्था में सुधार कर पूरे तीन महिने धान खरीद की मांग को लेकर प्रदेश किसान संघ लगातार आंदोलन चला रहा है।

पूर्व में इन्ही मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ध्यानाकर्षण यात्रा का आयोजन किया गया था। घर-घर चिट्टी अभियान एवं विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में विधानसभा सत्र के प्रथम दिन राजधानी मेें एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन कर प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा में अपने मुद्दों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने का प्रयास किसानों द्वारा किया जा रहा है।

इस प्रदर्शन एवं तीनों मांगों का समर्थन करने की अपील मार्च कर की गई एवं पर्ची भी बांटी गई। ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजधानी रायपुर चलने की अपील भी गई।
मार्च में सुदेश टीकम, रमाकान्त बंजारे, मदन साहू, गैंदलाल साहू , सेवई गुरू जी, संतोष बघेल, ईश्वरी नेताम, गुड्डा, अश्वनी, भोंदू, सूर्या सहित काफी संख्या में युवा किसानों ने भागीदारी की।
 

Chhattisgarh