असम प्रवेश पर मुनि रमेश कुमार जी ठाणा-2 का भव्य स्वागत…. संत किसी एक समाज के नहीं होते- मुनि रमेश कुमार

असम प्रवेश पर मुनि रमेश कुमार जी ठाणा-2 का भव्य स्वागत…. संत किसी एक समाज के नहीं होते- मुनि रमेश कुमार


छागलिया -असम (अमर छत्तीसगढ़) 15 मई ।
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रबुद्ध सुशिष्य मुनिश्री रमेश कुमार जी सहवर्ती मुनि रत्न कुमार जी का असम वासियों ने असम प्रवेश पर भव्य स्वागत किया ।इस अवसर पर तूफानगंज, बाराबीसा, बक्सीरहाट, गोलकगंज, धुबडी विलासीपाडा, नौगांव, गुवाहाटी आदि अनेक क्षेत्रों से श्रद्धालु श्रावक श्राविकाएं उपस्थित हुये।

आज प्रात: तूफानगंज से विहार हुआ। प. बंगाल की सीमा सम्पन्नता पर पश्चिम बंगाल वासियों ने मुनि द्वय का मंगल भावना एवं असम वासियों ने प्रसन्नता के साथ स्वागत किया। आपकी असम यात्रा की मंगल कामना व्यक्त की।

मुनि रमेश कुमार जी ने इस अवसर पर कहा- हवा, बरसात , फल ये सबके लिए होती है ।वैसे ही संत सबके होते हैं। किसी एक समाज के नहीं होते। जहां संतों का विचरण होता है वहां नई जागृति आती है। गुरुदेव ने असम वासियों पर इस वर्ष जो कृपा कराई है वैसे ही असम के लोग धर्म जागरणा, संघ प्रभावना में अपना योगदान देंगे। आपने इस अवसर पर अपने स्वास्थ्य के बारे में भी विस्तार से बताया।


पूर्वांचल तेरापंथ आंचलिक सभा के अध्यक्ष बजरंग जी सुराणा ने कहा- आज हम सब प्रसन्नता से मुनि द्वय को असम की धरा पर वर्धापित करते है। तेरापंथ सभा धुबडी के अध्यक्ष पन्नालाल जी बरडिया ने कहा – असम का प्रवास साता कारी हो और आपके स्वास्थ्य की सदा अनुकूल बनी रहे।

तेरापंथ सभा गुवाहाटी के अध्यक्ष बाबूलाल जी सुराणा ने कहा- मैं सम्पूर्ण समाज की ओर से मुनि द्वय का असम प्रवेश पर स्वागत करता हूं।विलासीपाडा के धनराज जी महनोत ने अपने क्षेत्र में संतों के पधारने का अधिक से अधिक प्रवास हो ऐसा निवेदन किया।

कानुनगा फिलिंग स्टेशन के मालिक अंजय जी जैन ने संतों का स्वागत करते हुए कहा- मुझे आज बहुत प्रसन्नता है की हमें संतों का प्रवास मिला है। मेरी धरती धन्य हो गई। पूर्वांचल तेरापंथ सभा के मंत्री जीवम मल जी सुराणा ने भी स्वागत में अपने विचार व्यक्त किए। धुबडी निवासी श्रीमती नीलम बुच्चा ने स्वागत कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संयोजन किया। तेरापंथ सभा धुबङी ने आतिथ्य सत्कार का लाभ लिया।

संप्रसारक
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा धुबडी-असम

Chhattisgarh