जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ग्राम बेलगांव में आयोजित समाधान शिविर में हुए शामिल

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ग्राम बेलगांव में आयोजित समाधान शिविर में हुए शामिल

(धनराज जैन)
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 15 मई 2025। सुशासन तिहार अंतर्गत आज जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत बेलगांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे शामिल हुए।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुसार कलस्टर में जुड़े ग्रामों के जनसामान्य की समस्याओं का समाधान शिविर में किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजना महतारी वंदन योजना, कृषक सम्मान निधि, राशन कार्ड, जन जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना से जनसामान्य लाभान्वित हो रहे है।

इस दौरान कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे जनसामान्य से रूबरू हुए एवं उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को तन्मयतापूर्वक सुना। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने आधार कार्ड बनवाया तथा आधार अपडेशन भी करवाया। शिविर में किसान के्रडिट कार्ड के हितग्राहियों को केसीसी ऋण चेक का वितरण किया गया।

शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता सिन्हा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हिराराम वर्मा, जनपद सदस्य श्रीमती प्रतिमा खरे, जनपद सदस्य गुलशन कुमार लिलहारे, सरपंच ग्राम पंचायत बेलगांव कौशल चंद्रवंशी, एसडीएम मनोज मरकाम, जनपद सीईओ आलोक राजपुते सहित अन्य ग्रामों के सरपंच, पंच, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव एवं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने नन्हें बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती माताओं की गोदभराई की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई।

शिविर में ग्राम पंचायत बेलगांव, ठाकुरटोला को, कोलेन्द्रा, नागतर्रा, घुसेरा, हरनसिंधी, अछोली, करवारी, माड़ीतराई, जटकन्हार, पलान्दुर, कुसमी, छीपा, कोलिहापुरी छी के ग्रामीणों से प्राप्त मांगों एवं शिकायतों के संबंध में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया तथा पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

Chhattisgarh