रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 15 मई। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से लगती तेलंगाना की सीमा पर 21 दिनों तक सबसे बड़ा ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया था। जिसमें 18 जवान घायल हुए थे। जिसमें से कुछ जवानों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेज दिया गया था। गुरुवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली एम्स में जाकर कर्रेगुट्टा नक्सल हमले में घायल जवानों से मुलाकात की और उनका हाल- चाल जाना। वहीं उनके साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्र्रेगुट्टा पहाड़ में नक्सल विरोधी ऑपरेशन के दौरान कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सागर गणेश बोराडे, हेड कांस्टेबल मुनेश चंद शर्मा, कांस्टेबल कृष्ण कुमार गुर्जर और कांस्टेबल धनु राम घायल हुए थे। केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने अस्पताल पहुंचकर जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका हौंसला बढ़ाया।