प्रेमी ने प्रेमिका का किया विडियो वायरल, प्रेमी ने आत्मग्लानि में आकर किया आत्महत्या

प्रेमी ने प्रेमिका का किया विडियो वायरल, प्रेमी ने आत्मग्लानि में आकर किया आत्महत्या

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 15 मई। थाना कोनी के देवनगर महामाया मंदिर के पास की रहने वाली आवेदिका उम्र 21 साल का प्रेम सम्बन्ध वहीँ के रहने वाला संदीप पाड़े के साथ था पिछले दिनों अंतरंग समय का फोटो वीडियो संदीप के द्वारा बनाकर अपने मोबाइल मे रख लिया था उन फोटो वीडियो को इंस्टाग्राम मे वायरल कर दिया।

जिसका रिपोर्ट आवेदिका के द्वारा थाना मे दिया गया । आवेदन पर संदीप के विरुद्ध धारा 356(2), 67(A), 67(B) IT एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आवेदिका का संदीप से बात ना करने की वजह से और थाने में अपराध पंजीबद्ध होने से संदीप द्वारे आत्मग्लानि में अपने घर के पास आत्महत्या कर लिया । जिस पर थाना कोनी में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

Chhattisgarh