राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 15 मई/ भारतीय खाद्य भण्डार निगम (एफ.सी.आई.) राजनांदगाँव संस्थान में पिछले कई वर्षो से 300 श्रमिक कार्यरत है । उनमें रेगुलर 58 श्रमिक कार्यरत् है। एफ.सी.आई. प्रबंधक द्वारा आज सुबह 9 बजे 26 श्रमिकों को काम पर लेने से इंकार किया गया। इसलिये सभी श्रमिक एफ.सी.आई. गेट के सामने छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भीमराव बागड़े के नेतृत्व में शान्ति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे है ।
उन्होनें यह भी कहा कि 14-14 श्रमिकों की 16 गैंग है । उनमें से 12 गैंग के श्रमिकों को 50 किलों प्रतिकट्टा 6 रूपयें 50 पैसे की दर से भुगतान किया जा रहा है, किन्तु 4 गैंग के 56 मजदूरों को 5 रूपये 60 पैसे की दर से भुगतान किया जा रहा है, मजदूरों में भेदभाव किया जा रहा है, समान काम का समान वेतन भुगतान नही किया जा रहा है, इस तरह मजदूरों का शोषण किया जा रहा है इस भ्रष्टाचार के खिलाफ हम शन्तिपूर्वक बैठे है, जिला प्रशासन से निवेदन है कि समस्या का निराकरण किया जावें ।
उक्त जानकारी छ.मु.मो के महामंत्री पूनाराम साहू द्वारा दी गई ।