जटिल रोग से ग्रसित मजदूर को 3 लाख की मदद

जटिल रोग से ग्रसित मजदूर को 3 लाख की मदद

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 15 मई। छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अंतर्गत कारखाना उद्योगों तथा दस और दस से अधिक कर्मचारियों के नियोजन वाले समस्त संस्थानों में कार्यरत मजदूरों के लिए लगभग 33 कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

जिसका लाभ प्रदेश के मजदूरों को प्राप्त हो रहा है। इसी संदर्भ में पिछले दिनों रायपुर जिले के खरोरा विकासखंड के अंतर्गत जनपद पंचायत तिल्दा के ग्राम बिठिया में निवासरत श्रमिक प्रकाश टंडन को संसार की जटिल बीमारियों में शुमार सिलिकोसिस ने आ घेरा है, जब श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष योगेशदत्त मिश्रा को यह जानकारी लगी तो उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए उक्त श्रमिक को सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल उसका प्रकरण बनवाया और इस बीमारी की योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि तीन लाख रूपये (3,00,000) धनराशि का चेक लेकर ग्राम बिठिया पहुंचे जहां पंचायत भवन में सरपंच दुष्यंत साहू व अन्य पंच लोगों की उपस्थिति में उक्त जटिल रोग से ग्रसित मजदूर को चेक प्रदान किया गया।

इस दौरान अपने संक्षित उद्बोधन में श्री मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल मजदूरों के आर्थिक विकास के लिए कटिबद्ध है। स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक जरूरतों की पूर्ति के लिए विभाग द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और बड़ी संख्या में प्रदेश के मजदूर वर्ग इससे लाभान्वित हो रहे है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मंडल की योजनाओं का और अधिक विस्तार होगा तथा प्रत्येक मजदूरों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा ।श्री मिश्रा ने रोग से ग्रस्त प्रकाश टंडन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें दीर्घायु रखे, उन्हें इस बीमारी से लड़ने की क्षमता प्रदान करें ।

Chhattisgarh