राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 15 दिसम्बर। विजय दिवस मनेगा 16 दिसंबर को भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम का दिवस विजय दिवस वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत के वीर जवानों की विजय गाथा की स्मरण का दिवस है।
उक्त विजय दिवस 16 दिसंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है शहर में प्रतिवर्ष विजय दिवस का आयोजन भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन के द्वारा किया जाता है इस वर्ष भी उक्त आयोजन हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाएगा । उक्त संबंध में रिटायर्ड मेजर सूबेदार राजेश शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रात: 10: 00 बजे गौरव स्थल जी.ई.रोड में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलन किया जावेगा ।
पूर्व सैनिक व राष्ट्र सेवक तथा प्रमुख सामाजिक संगठन के लोग इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे साथ ही दोपहर ०1 बजे ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विजय दिवस मनाया जाएगा।
उक्त आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि भारत पाक युद्ध में शामिल शहर के योद्धा आर.के.एस. भारद्वाज रिटायर्ड कैप्टन डार्सेना मास्टर वारंट अफसर नायक श्याम राव खटोले कमलकांत दत्त भगवान सिंह होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती हेमा देशमुख महापौर के गरिमा में उपस्थिति में संपन्न होगा।
श्री शर्मा ने आगे यह भी बताया कि इस अवसर पर राष्ट्र सेवा से जुड़े लोगों का सम्मान भी किया जाएगा एवं स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत नृत्य वह प्रसन्न हास्य व्यंग भी प्रस्तुत किए जाएंगे कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उक्त दिवस को विजय पर्व के रूप में मनाने की अपील की है।