अंबिकापुर(अमर छत्तीसगढ) 15 दिसम्बर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर में रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में एड्स जागरूकता पखवाड़ा का समापन समारोह संपन्न हुआ।
इस अवसर पर “एड्स रोग जागरूकता की आवश्यकता एवं बचाव ” विषय पर निबंध लेखन, पोस्टर, एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल सिन्हा और विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ एस एन पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने की महत्ता पर जोर दिया।
समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके प्रयासों की सराहना की गई। इस तरह के कार्यक्रम समाज में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके बचाव के उपायों को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं प्रभारी अधिकारी रेड रिबन क्लब राजीव कुमार के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्रुति कश्यप के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।