पत्रकारों से चर्चा…. भाजपा के कुशासन से छत्तीसगढ़ की बदहाली के एक साल – कांग्रेस

पत्रकारों से चर्चा…. भाजपा के कुशासन से छत्तीसगढ़ की बदहाली के एक साल – कांग्रेस

राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ) 17 दिसम्बर। शहर जिला कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में आज आयोजित प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अध्यक्ष भागवत साहू ने पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गारंटी जहां फेल हुई है। वहीं राज्य भी अपने एक वर्ष के कार्यकाल में जनहित के हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। डबल इंजन की सरकारों ने जनता से विश्वास घात ही किया है।
श्री साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर जश्न मना रही है जो कि प्रदेश की जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ मात्र है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल में प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप, चोरी, डकैती, लूट, गोलीबारी, चाकूबाजी, नशाखोरी, अवैध कारोबार एवं बलात्कार प्रौसी अपराधिक गतिविधियां बढ़ी है।

जनहित के मुद्दों पर प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार के एक वर्ष के असफल कार्यकाल से बेहाल छत्तीसगढ़ की स्थिति को आम जनत्ता तक पहुंचाने के उद्‌देश्य से 13 से 17 दिसंबर तक चरणबद्ध आंदोलन के अंतर्गत की है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है, आए दिन हत्या, लूट, डकैती, गैंगवार, गोलीबारी, चाकूबाजी, नशाखोरी अवैध कारोबार के खबरों की बाढ़ आ गयी है। कलेक्टर, एसपी कार्यालय तक जलाए जा रहे है। भयमुक्त वातावरण देने में यह सरकार पूरी तरह नाकाम रही है।

जनता का आक्रोश बरम पर है, भीड़ अधिकारियों को दौड़ाने लगी। मोदी की गारंटी हुई फेल, अनियमित कर्मचारियों को 100 दिन में नियमित करने का पादा था, उल्टे विद्या मितान, अतिथि शिक्षक, संविदा कर्मचारी नौकरी से निकाले जा रहे है। एक लाख पदो पर नियमित सरकारी भर्ती का वादा जुमला निकला। शिक्षकों के 33000 पदों पर सीधी मर्ती को बाधित कर दिया गया है।

भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता का वादा झूठा, इंस्पेक्टर भर्ती में बिना अंक सूची जारी किए भर्ती सूची जारी, पीएससी परीक्षा में इंटरव्यू में दिए गए अंकों को लेकर सवाल। किसानों के साथ यादा खिलाफी की गई, 21 क्विंटल प्रत्ति एकड़ की दर से धान खरीदी कहीं पर नहीं हो रही।

अधिकतम खरीदी 20 क्विंटल 40 किलो, फर्जी अनावरी रिपोर्ट जारी कर किसानों से तगी की जा रही है। टोकन, बारदाना से लेकर तौलाई में गड़बड़ की शिकायत पूरे प्रदेश में है। 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से एकमुश्त भुगतान किसी को नहीं मिल रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में धान खरीदी का नगद भुगतान केन्द्र खोलने का वादा भी जुमला निकला। पिछले खरीफ सीजन के राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त हड़प लिए।

भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना बंद कर दिया गया। शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक बीमा योजना दुर्भावनापूर्वक बंद कर दिया गया। बस्तर के बीजापुर, पीडिया, कोयलीबेडा में फर्जी ऐनकाउंटर की घटनाएं, सरगुजा में हसदेव अरण्य में जंगलों की अवैध कटाई का विरोध करने वाले आदिवासियों पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया। बलौदा बाजार मामले में सतनामी समाज के सैकड़ों निर्दोष युवा दुर्भावनापूर्वक जेल भेज दिए गए, लोहारीडीह मामले में बिना जांघ के साहू समाज के सैकड़ों लोगों की हत्या के आरोप में जेल भेज दिए।

राजधानी के निकट आरंग में माबलिंचिंग करके तीन-तीन लोगों की हत्या कर दी गयी। पुलिस अभिरक्षा में लगातार मौते हो रही है, लोहारीडीह में प्रशांत साहू फिर कोरबा, बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गुरुचंद मंडल की पुलिस पिटाई से मौत। गौठान बंद कर दिए गए हैं, गोवंश पशु सड़कों पर बेमौत मरने मजबूर है।

राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे है, चारा पानी के अभाव में गाएं दम तोड रही है। 02 लाख से अधिक महिलाएं जो गौठानों के माध्यम से अपनी आजीविका कमा रही थी उनके रोजगार को छीनने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।

गाइडलाइन चरों में 30 प्रतिशत की छूट खत्म कर दी गई, रजिस्ट्री दरें बढ़ा दी गई। पिछले 01 साल के दौरान बिजली के दरों में चार-चार बार वृद्धि की गई घोषित तौर पर बिजली कटौती जारी है। पिछले एक साल के दौरान रेत के दाम लगभग 6 गुना बढ़ चुसे हैं. सीमेंट के दाम तीन बार बढ़ाए गए। भाजपा सरकार का संरक्षण तस्करों, जमाखोरों और बिचौलियों को है।

स्वास्थ्य सेवा बदहाल है, 108 का टेंडर तक नहीं करचा पाए, आयुष्मान कार्ड का 1500 करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया है। सरकारी अस्पतालों में जांच, इलाज और दवाओं की उपलब्धता नहीं है। सरकार की अकर्मण्यता से मलेरिया, डायरिया, पीलिया जैसी गौसनी बीमारियों से लोग मर रहे हैं।

स्कूली बच्चों की किताबे रद्दी में बेची जा रही है. शिक्षकों का अभाव है, बच्चों को चनकाया जा रहा है, रेडी टू. इंट का भुगतान बंद है। इस सरकार में हर वर्ग पीड़ित है। आरक्षण विधयेक विगत 02 वर्षों से राजभवन में लंबित है।

उक्त पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से महापौर हेमा देशमुख, पदम सिंह कोठारी, पीसीसी महासचिव थानेश्वर पाटिला, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया, महामंत्री अमित चंदवंशी, दक्षिण ब्लाक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, पार्षद मनीष साहू आदि उपस्थित थे।

Chhattisgarh