राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 18 दिसम्बर।आगामी 7 जनवरी को राजिम में वृहद स्तर पर संत शिरोमणी राजिम माता जयंती महोत्सव मनाया जाना है।जिसकी तैयारियों को लेकर आज छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के रायपुर टीकरापारा स्थित प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू के निर्देश पर जिला साहू संघ के कर्तव्यनिष्ठ महामंत्री नीलमणी साहू बैठक को संबोधित करते हुए कई रचनात्मक सुझाव दिए, जिसे छत्तीसगढ़ साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू एवं अन्य पदाधिकारियों करतल ध्वनि से सुझावों सूचीबद्ध किए।
रायपुर में आयोजित बैठक की जानकारी देते हुए भागवत साहू एवं महामंत्री नीलमणी साहू ने बताया कि राज्य स्तरीय होने वाले भव्य राजिम महोत्सव में देश के गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू जी के माध्यम से आमंत्रित करने पर सहमति बनी साथ ही इस वृहद आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू सहित अन्य मंत्री एवं विधायक शामिल होंगे।
महामंत्री नीलमणी साहू ने बताया कि इस दौरान जिले से सिविल जज के लिए चयनित निखिल साहू का प्रदेश पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।
राजिम माता जयंती समारोह की तैयारी बैठक में जिले से महेश साहू,चंद्र शेखर साहू,जगमोहन साहू सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।