राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 18 दिसम्बर/ निकटस्थ वार्ड मोहारा के संस्कार भवन में सिंगदइ सर्कल यादव समाज की बैठक आयोजित किया गया l इस बैठक में सामाजिक संबंधी बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । अध्यक्ष विशारद यादव द्वारा समाज की बैठक में आने जाने वाले गरीब तबके के लोगों के लिए “सामाजिक सहयोग प्रकोष्ठ ” बनाया गया।
जिसके माध्यम से समाज के लोगों को दुर्घटना की स्थिति मे सहयोग प्रदान किया जाएगा समाज में गरीब परिवार की लड़कियों का किसी कारण पढ़ाई ना रुके उन उन स्थितियों में सहयोग प्रदान किया जाएगा।
उपाध्यक्ष पवन यादव ने कहा समाज में गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को शासन से तो शासकीय योजना की माध्यम से इलाज हो जाता है पर दवाई गोली आदि सहित बहुत सारे शारीरिक चेकअप कराने में बहुत रुपए खर्च हो जाते है।
इसके अलावा आने – जाने मे होने वाले खर्च से आर्थिक भार पहुंचता है। ऐसे लोगों के लिए कुछ आर्थिक सहयोग प्रदान करने यादव समाज द्वारा सहायता प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
आयोजित बैठक में सचिव- थनवार यादव ,सहसचिव- मनोज यादव, संरक्षक- शिवलाल यादव,देवनारायण यादव, भगवान सिंह यादव, संतोष यादव, बसंत यादव, कुशल यादव ,पुरुषोत्तम यादव, गोवर्धन यादव, लालचंद यादव आदि सह बड़ी संख्या यादव जनों कीउपस्थिति रही। सभी उपस्थित जनों ने समांज के उक्त निर्णय का स्वागत किया है।