कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान चलाएं
डौण्डी(अमर छत्तीसगढ़)–,कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान लगातार चलाएं। कलेक्टर श्री महोबे आज शाम विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी के जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने डौण्डी विकासखण्ड में कोरोना वायरस के पाॅजीटिव प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहकर उपचार कराने वाले पाॅजीटिव मरीजों को तत्काल दवाई प्रदान करें तथा होम आइसोलेशन संबंधी दिशानिर्देशों का पालन कराएं। होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घर के बाहर पोस्टर लगाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहे मरीजों का स्वास्थ्य संबंधी जानकारी नियमित रूप से लें।
कलेक्टर ने प्रतिदिन लिए जा रहे कोरोना सैम्पलिंग की जानकारी ली और शासन से प्राप्त लक्ष्य अनुरूप कोरोना टेस्टिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आर.टी.पी.सी.आर. सैम्पल देने वाले लोगों को रिपोर्ट आने तक अनिवार्य रूप से घर पर ही रहने की सलाह दें।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना पाॅजीटिव मरीज के प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले लोगों का अनिवार्य रूप से काॅटेक्ट ट्रेसिंग करें। किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण दिखने आने पर कोविड सैम्पल लें। कलेक्टर ने डौण्डी विकासखण्ड में कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति की भी जानकारी ली। जिला टीकाकरण अधिकारी ने डौण्डी विकासखण्ड में कोरोना से बचाव हेतु कोविड-19 वैक्सीनेशन के लक्ष्य एवं प्रगति की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कलेक्टर ने आमजनों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें। हाथों को समय-समय पर साबून से धोएं। शासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशानिर्देशों का पालन करें तथा किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट जरूर कराएॅ।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर आर.एस.ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर एवं जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.जे.पी.मेश्राम, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एस.के.सोनी, डाॅ.ग्लेड, डी.पी.एम. डाॅ. भूमिका वर्मा,डॉक्टर विजय ठाकुर सहित क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर व नगर पालिका राजहरा , डौण्डी, चिखलकसा के संबंधित अधिकारी आदि मौजूद थे। कलेक्टर ने बैठक में आए bsp के डॉक्टर से bsp अस्पताल दल्ली में कुल डॉक्टर की जानकारी लेकर कहा कि इस कोरणा काल मे जरूरत पड़ने पर आप सबो की सेवा की आवश्यकता पर सहयोग ली जावेगी।